scorecardresearch
 

बैरंग लौटे अजय राय! जेल में नहीं हुई आजम खान से मुलाकात, बोले- सपा नेता पर हो रहा अत्याचार

Azam Khan And Ajay Rai: इससे पहले खबर आई थी कि आजम खान कांग्रेस नेता से नहीं मिलना चाहते हैं. ऐसे में अब जब सीतापुर जेल से अजय राय बिना मुलाकात वापस लौटे तो अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. 

Advertisement
X
आजम खान से मिलने सीतापुर जेल के बाहर पहुंचे थे अजय राय
आजम खान से मिलने सीतापुर जेल के बाहर पहुंचे थे अजय राय

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में सपा नेता आजम खान जेल में बंद हैं. आज उनसे मिलने कांग्रेस के यूपी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सीतापुर जेल पहुंचे. लेकिन उनकी आजम से मुलाकात नहीं हो पाई. इसको लेकर अजय राय ने कहा कि ऐसा नहीं है कि वो (आजम खान) हमसे मिलना नहीं चाहते. प्रशासन के दबाव में मिलने नहीं दिया गया. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले खबर आई थी कि आजम खान कांग्रेस नेता से नहीं मिलना चाहते हैं. ऐसे में अब जब सीतापुर जेल से अजय राय बिना मुलाकात वापस लौटे तो अटकलों का दौर शुरू हो गया है. इसको लेकर सियासी बयानबाजी देखने को मिल रही है. 

जेल के बाहर अजय राय

वहीं, इससे पहले आजम खान के बेटे अदीब और बहन को उनसे मिलने दिया गया था. बताया जा रहा है कि जेल नियम के अनुसार, 15 दिन में किसी कैदी से दो बार ही मिला जा सकता है. इसलिए आज परिवार के अलावा किसी और को मौका नहीं दिया गया.

क्या बोले अजय राय? 

जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मिलने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- "आज हम इंसानियत और मानवता के नाते आजम खान से मुलाकात करने आए हैं. बीजेपी जिस तरह से उन्हें और उनके पूरे परिवार को प्रताड़ित कर रही है, आज कांग्रेस पार्टी इन्हें समर्थन देने आई है. आजम खान के साथ लगातार अत्याचार और अन्याय हो रहा है." हालांकि, अजय राय की आजम खान से मुलाकात नहीं हो सकी. 

Advertisement

अजय राय ने सीतापुर जेल के बाहर का वीडियो पोस्ट करते हुए X पर लिखा- जिला कारागार, सीतापुर में निरुद्ध जनाब आजम खान साहब से मुलाकात करने के लिए हम सभी कांग्रेसजन वहां पहुंचे. किंतु, घबराई सत्ता ने हम सभी को मुलाक़ात करने से रोक दिया. साजिश के तहत एक जनप्रिय नेता को जेल में रखना कत्तई उचित नहीं. हम सभी सत्ता के ऐसे षड्यंत्रों का मुंहतोड़ ज़वाब देने के लिए कटिबद्ध हैं. 

अखिलेश ने राय पर कसा तंज 

वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अजय राय के आजम खान से मुलाकात के मुद्दे पर तंज कसा. उन्होंने कहा- जब आजम साहब को फंसाया जा रहा था तब कांग्रेस के नेता कहां थे. कांग्रेस के नेता भी उन्हें फंसाने में लगे थे. 

जेल अधीक्षक ने बताई मुलाकात न होने की वजह 

पूरे मामले में सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश सिंह ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार एक कैदी 15 दिनों में दो बार आगंतुकों से मिल सकता है और यह मुलाकात इस पर निर्भर करती है कि कैदी उस व्यक्ति से मिलना चाहता है या नहीं. उन्होंने बताया कि बुधवार को आजम खान के बेटे अदीब ने उनसे मुलाकात की थी.

मालूम है कि रामपुर MP-MLA कोर्ट द्वारा हाल ही में दोषी ठहराए जाने के बाद, आजम खान को सीतापुर जिला जेल और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को हरदोई जिला जेल भेजा गया है. जबकि, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा रामपुर जेल में बंद हैं. कोर्ट ने तीनों को 2019 के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी ठहराते हुए 7 साल कैद की सजा दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement