scorecardresearch
 

इस लड़की से क्या है आजम खान का रिश्ता? जो इनकम टैक्स की रेड के बाद चर्चा में आई

Ekta Kaushik: आजम आजम के छोटे बेटे अदीब खान के साथ एकता कौशिक के संबंध काफी मित्रवत माने जाते हैं. यह भी चर्चा में आया था कि एकता को आजम अपनी दत्तक पुत्री की तरह मानते हैं. और यही वजह है कि एकता समेत उनके पूरे परिवार का राजनीतिक रसूख भी काफी ज्यादा माना जाता है. 

Advertisement
X
आजम खान की करीबी एकता कौशिक. (फाइल फोटो)
आजम खान की करीबी एकता कौशिक. (फाइल फोटो)

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रहने वाली एकता कौशिक (Ekta Kaushik) आयकर विभाग (IT) की कार्रवाई के बाद फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे बड़े ब्रांड की कारें खरीदे जाने की सूचना के बाद एकता के घर आईटी की रेड पड़ी थी. इससे पहले एकता कौशिक की तमाम तस्वीरों में समाजवादी पार्टी के बड़े नेता आजम खान और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव साथ नजर आई थीं, तब भी उन्होंने मीडिया में चर्चा बटोरी थी. 
  
एकता कौशिक के पिता सुरेंद्र कौशिक गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) से रिटायर्ड हैं. वह जीडीए के एकाउंट विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे. वहीं, एकता के ससुर परितोष शर्मा भी पहले जीडीए में अवर अभियंता (जूनियर इंजीनियर) पद पर कार्यरत थे. हालांकि, उन्होंने साल 2009 में नौकरी से वीआरएस लेकर कंस्ट्रक्शन का काम शुरू कर दिया था.  परितोष शर्मा के परिवार का कांग्रेस के साथ अच्छा रिश्ता है. 

Advertisement

बता दें कि गाजियाबाद निवासी एकता कौशिक को यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान के परिवार का करीबी माना जाता है. आजम के छोटे बेटे अदीब खान और उनकी पुत्रवधू सिदरा अदीब के साथ भी एकता के संबंध काफी मित्रवत माने जाते हैं. यह भी चर्चा में आया था कि एकता कौशिक को आजम खान अपनी दत्तक पुत्री की तरह मानते हैं. और यही वजह है कि एकता समेत उनकी पूरी ससुराल पक्ष का राजनीतिक रसूख भी काफी ज्यादा माना जाता है. 

आजम और उनकी बीवी के साथ एकता कौशिक.

दरअसल, एकता कौशिक और आजम खान के बेटे अदीब नोएडा फिल्मसिटी के एक संस्थान से पढ़े थे. एकता ने जहां जूलरी डिजाइनिंग का कोर्स किया, वहीं अदीब ने मॉडलिंग की पढ़ाई की थी. अदीब से दोस्ती के चलते ही एकता आजम खान के संपर्क में आईं और धीरे-धीरे यह संपर्क का घनिष्ठता में बदल गया. आजम खान ने जौहर यूनिवर्सिटी के देखरेख का काम एकता कौशिक को सौंप दिया. 

Advertisement

बीते दिनों आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी के ट्रस्टी के घर इनकम टैक्स की रेड पड़ी तो गाजियाबाद में एकता कौशिक के सेक्टर-9 स्थित आवास पर भी आयकर टीम पहुंची. यही नहीं, इससे पहले भी एकता कौशिक के यहां इनकम टैक्स की रेड पड़ चुकी है.   

हाल में जगुआर, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसे बड़े ब्रांड की कारें एकता कौशिक और उनके परिवार के सदस्यों ने खरीदी थीं. इसको लेकर भी आईटी टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की थी. 

'4 बेटियां भी ऐसी सेवा नहीं करतीं'

दत्तक पुत्री एकता कौशिक के घर पर हुए आईटी की रेड को लेकर आजम खान ने कहा, ''क्या गुनाह है कि वह मेरी बेटी है. एकता कौशिक ने मेरी पत्नी तंजीन फातमा के बीमार रहने के दौरान इतनी सेवा की थी कि कोई अपनी औलाद भी नहीं करती. वैसे मेरी कोई अपनी बेटी भी नहीं है. लेकिन अपनी 4 बेटियां भी एकता जैसी सेवा नहीं कर पातीं.'' 

जब एकता कौशिक के घर जाने के बारे में पूछा गया तो आजम ने शायराना अंदाज में कहा, ''रिश्ते इस दौर में टूट गए हैं. रिश्ते दिलों से होते हैं. राहतों से होते हैं. एक ऐसा दौर आया कि हर शख्स डर गया और डरा हुआ लोकतंत्र गुलामी से भी बुरा होता है.''

Advertisement

बीते दिनों पहले आजम खान के बीमार होने पर एकता कौशिक कई बार उनकी सेहत का हालचाल लेने अस्पताल पहुंची थीं. यही नहीं, सूत्रों की मानें तो आजम खां को जेल से निकालने में भी एकता की ओर से काफी प्रयास किए गए थे. वहीं, एकता कौशिक के चाचा सुधीर कौशिक के निधन पर सांत्वना देने आजम खान पहुंचे थे.  

एक फोटो से लाइमलाइट में आई थीं एकता 

बहरहाल, एकता कौशिक का नाम कुछ साल पहले अचानक से सुर्खियों में आ गया था. दरअसल, एक फोटो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल होने लगा था. जिसमें बीमार आजम खान के साथ एक महिला तीमारदार नजर आ रही थी. ऐसे में लोगों की निगाह में सबसे बड़ा सवाल हुआ कि आखिर यह महिला है कौन? जब पता किया गया तो पता चला आजम खान के साथ दिखाई देने वाली यह महिला एकता कौशिक है, जो की गाजियाबाद के सेक्टर-9 राजनगर की रहने वाली है.  

इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ भी एकता कौशिक दिखाई दे चुकी हैं. एकता कौशिक पहले कांग्रेस में भी रही हैं. फिर आजम के बेटे अदीब के संपर्क में आकर उनका झुकाव समाजवादी पार्टी की तरफ हो गया. फिलहाल वह जौहर यूनिवर्सिटी का कामकाज देखती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement