उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां विवाद के चलते युवक पर पेट्रोल डालकर जला दिया गया. जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने मामले में 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और 3 को हिरासत में भी ले लिया है.
यह भी पढ़ें: Azamgarh Chunav Result: आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव को जीत, निरहुआ बुरी तरह पिछड़े
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ सरायमीर थाना अंतर्गत रंगडीह गांव में विवाद के बाद कुछ लोगों ने एक युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा.
घटना का खुलासा करते हुए एसपी ग्रामीण ने बताया कि थाना सरायमीर के रगडीह गांव में दो पक्षों में पहले से विवाद चल रहा था. इसी बीच बीती रात दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने एक युवक से मारपीट की और फिर पेट्रोल डालकर आग दिया.
यह भी पढ़ें: आजमगढ़ की चुनावी जंग: डिंपल यादव ने भोजपुरी में दिया भाषण, वायरल हुआ VIDEO
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. यह घटना पास लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है. पूरे मामले की जांच के लिए सीसीटीवी की भी मदद ली जा रही है. जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.