scorecardresearch
 

UP: दूसरे की जगह गणित की परीक्षा दे रहे थे चार 'मुन्नाभाई', एसटीएफ ने पकड़ा

यूपी के आजमगढ़ (UP Azamgarh) में गणित के एग्जाम में पुलिस और एसटीएफ (UP STF) ने चार मुन्नाभाइयों को गिरफ्तार किया है. अफसरों का कहना है कि ये आरोपी दूसरे की जगह एग्जाम दे रहे थे. पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

Advertisement
X
जांच करने पहुंचे अधिकारी.
जांच करने पहुंचे अधिकारी.

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के दौरान गणित के एग्जाम में 4 मुन्नाभाई पकड़े गए हैं. अफसरों का कहना है कि ये आरोपी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे. जांच के दौरान इन्हें एसटीएफ और पुलिस की टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

बता दें कि इन दिनों माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा चल रही है. आज गणित का पेपर था, जिसमें पुलिस के साथ एसटीएफ ने अलग-अलग जगहों से चार मुन्ना भाइयों को पकड़ा है. ये लोग परीक्षार्थियों के नाम की जगह अपना नाम लिखकर परीक्षा दे रहे थे. 

इस मामले में एडीएम अनिल मिश्रा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद की गणित के पेपर में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. इनमें से तीन को लालगंज और एक को जीयनपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने पकड़ा है. एडीएम ने बताया कि गीता इंटर कॉलेज लालगंज में तीन आरोपियों को पकड़ा गया.

महाराजगंज के कॉलेज में पकड़ा गया एक आरोपी

गीता इंटर कॉलेज लालगंज के अलावा महाराजगंज के बाबा भैरव इंटर कॉलेज में एक आरोपी पकड़ा गया है. एडीएम प्रशासन ने कहा कि परीक्षा में सख्ती बरती जा रही है. किसी भी हाल में नकल नहीं होने दी जाएगी. एक-दो लोगों ने गड़बड़ी करने की कोशिश की, जो पकड़ लिए गए हैं. इन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि परीक्षाएं नकलविहीन हो रही हैं. प्रशासन सख्ती के साथ निगरानी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement