कानपुर के मशहूर करौली आश्रम के बाबा संतोष सिंह भदौरिया पर उनके ही भक्त ने अपने साथ बुरी तरह मारपीट करने का आरोप लगाया है. बाबा संतोष सिंह भदौरिया के भक्त सिद्धार्थ चौधरी पेशे से डॉक्टर हैं. इनके पिता भी डॉक्टर हैं. डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कानपुर के विधनु खाने में एफआईआर लिखाई है कि वह यूट्यूब में करोली बाबा के बाबा संतोष भदौरिया के वीडियो बहुत देखते थे, उनसे प्रभावित होकर मैं अपने पिता और पत्नी के साथ नोएडा से उनके आश्रम में गया था.
डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, 'मैंने बाबा से कहा कि बाबा मैं परेशान रहता हूं तो उन्होंने माइक से फूंक कर कहा नमः शिवाय.. दो बार उन्होंने ऐसा कहा लेकिन मैंने कहा कि बाबा मुझे इससे कोई फायदा नहीं हुआ तो इससे वह नाराज हो गए, इसके बाद उन्होंने अपने बाउंसर उसे मुझे एक कमरे में भिजवा कर जमकर मारपीट करवाई.'
डॉक्टर ने कहा- मैंने 6600 की रसीद कटवाई थी
डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने कहा, 'इस दौरान मेरे पिता-पत्नी को बचाने के दौरान पीटा गया, मेरी नाक टूट गई, मेरे सिर में पीछे चोट आ गई, रीढ़ की हड्डी में चोट आ गई, इतना बुरी तरह मुझे मारा गया, नोएडा में इलाज कराया.' डॉक्टर का आरोप है कि मैं 22 फरवरी को दोपहर लगभग 1:00 बजे बाबा के आश्रम में पहुंचा था, जिसके लिए मैंने 6600 रुपए की रसीदें कटवाए.
डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक, 'इसके बाद बाबा ने चमत्कार दिखाने के लिए माइक से मुझे मेरा नंबर आने पर फूंक मारकर नमः शिवाय कहा, दो बार उन्होंने ऐसा किया... मैंने कहा कि बाबा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ा, जिससे वह नाराज हो गए... बस इसी बात पर उन्होंने अपने समर्थकों के द्वारा मुझे कहा कि इसको बाहर उठा कर फेंक दो.'
डॉक्टर का आरोप है कि उनके समर्थक मुझे मारने लगे तो मेरे पिता और पत्नी बचाने लगे, उनको भी खींच कर अलग कर दिया फिर मुझे कमरे में ले गए और मुझे बुरी तरह मारा-पीटा, इससे मेरी नाक टूट गई, सिर में चोट आई, कई जगह चोट आई, मेरे पिताजी मुझे घायल अवस्था में ही गाड़ी से नोएडा ले आए, यह मेरा अभी तक इलाज चल रहा था.
19 मार्च को डॉक्टर सिद्धार्थ अपने परिवार साथ कानपुर कमिश्नर बीपी जोगदंड से मिलकर अपनी घायल फोटो दिखाकर एफआईआर लिखने की एप्लीकेशन दी, जिसके बाद 19 मार्च को ही विधनु थाने में एफआईआर दर्ज हो गई, बाबा संतोष सिंह भदौरिया और उनके साथियों के खिलाफ 323, 504 और 325 की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है.
अपनी सफाई में बोले बाबा- आरोप गलत, जांच कर ले पुलिस
इस मामले में करौली आश्रम की तरफ से बाबा संतोष भदौरिया की सफाई आई है. उनका कहना है, 'मेरा केबिन 25 फुट दूर बना है, यानी मुझसे भक्त लोग 25 फुट दूर बैठते हैं, मुझे कोई छू भी नहीं सकता है, ऐसे में मेरे ऊपर लगाए गए आरोप गलत हैं, पुलिस जो चाहे वह जांच कर ले, हम लोग कानून को मानने वाले हैं.'