scorecardresearch
 

बाबरी विध्वंस की बरसी पर UP में हाई अलर्ट, मथुरा में 1000 पुलिसकर्मी तैनात, अयोध्या से संभल तक सुरक्षा टाइट

बाबरी मस्जिद विध्वंस की 32वीं बरसी पर आज उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. सरकार ने सुरक्षा कड़ी कर दी है, खासकर संभल में. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं. 26 जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

Advertisement
X
संभल में भी सिक्योरिटी टाइट (फाइल फोटो- पीटीआई)
संभल में भी सिक्योरिटी टाइट (फाइल फोटो- पीटीआई)

आज 6 दिसंबर है. भारतीय इतिहास में वो तारीख जब 1992 में बाबरी मस्जिद को ढहा दिया गया था. हर साल की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट पर है. अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, आगरा, संभल, कानपुर और लखनऊ समेत राज्य के 26 जिलों में पुलिस टीम को अलर्ट पर रखा गया है. आज जुमे का दिन भी है और बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी भी. यही वजह है कि यहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वहीं आज हिंदू संगठनों ने मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक की अपील की है, और यहां एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

Advertisement

दो दिन पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संभल हिंसा को लेकर जरूरी समीक्षा के निर्देश दिए थे. सीएम ने सख्ती से कहा था कि चाहे कोई भी दिन हो, कैसे भी हालात हों किसी तरह का बवाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने राज्य पुलिस को निर्देश दिया था कि वे बबालियों से सख्ती से निपटें. इस बीच राज्य के सभी धार्मिक और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों पर भी विशेष सतर्कता बरतने को का गया है.

यह भी पढ़ें: Exclusive: 'संसद में हमारे लिए संभल का मुद्दा बड़ा...', कांग्रेस के अडानी वाले मुद्दे पर बोले अखिलेश यादव

बाबर के युग की एक और मस्जिद पर विवाद

संभल जिला एसपी कृष्णा कुमार बिश्नोई ने 6 दिसंबर को लेकर जिले में अलर्ट जारी किया था. असल में यहां भी बाबर युग में बनी शाही जामा मस्जिद को लेकर विवाद शुरू हो गया है, जिसको लेकर बीते दिनों जिले में हिंसा भी हुई. यही वजह है कि प्रशासन को यहां हाई-अलर्ट पर रखा गया है.

Advertisement

इनके अलावा आज जुमा भी है और हिंसक घटनाओं के बाद से प्रत्येक जुमे के दिन इस जिले को अलर्ट पर रखा जाता है. इनके अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी सिक्योरिटी टाइट रखी जाती ैहै, ताकि किसी तरह का कोई विरोध-प्रदर्शन न हो सके.

संभल में आरएएफ-पीएसी की तैनाती

6 दिसंबर की तैयारियों के बारे में एसपी ने कहा, "संभल जिला पूरी तरह से तैयार है. आरएएफ की एक कंपनी, पीएसी की 9 कंपनियां और अतिरिक्त आरआरएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. यह सुनिश्चित करने के लिए कि दिन शांतिपूर्ण तरीके से गुजरे, पुलिस हर कोने पर तैनात रहेगी."

यह भी पढ़ें: संभल, अयोध्या और बांग्‍लादेश का डीएनए समान बताकर योगी आदित्यनाथ क्या कहना चाहते हैं? | Opinion

मथुरा में एक हजार पुलिसकर्मी तैनात

उत्तर प्रदेश के मथुरा में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. यहां शाही ईदगाह को लेकर विवाद है, जहां हिंदू संगठनों ने जलाभिषेक की अपील की है. इसके लिए यहां आसपास कहा जा रहा है कि एक हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. बाबरी मस्जिद का विध्वंस दिवस भी है और इसके लिए भी सुरक्षा टाइट की गई है. पुलिस अधिकारी पैदल गश्त कर रहे हैं और एसटीएफ से लेकर एलआईयू तक अलर्ट मोड में हैं.

Advertisement

मथुरा शहर के एसपी अरविंद कुमार का कहना है, "हमने इलाके को 4 जोन में बांटा है. संवेदनशील जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है. ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जो लोग नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी..."

Live TV

Advertisement
Advertisement