उत्तर प्रदेश के बदायूं में गदर-2 फिल्म को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. आरोप है कि गदर-2 देखकर लौटा एक शख्स अपने परिवार के लोगों को फिल्म की कहानी और किरदारों के बारे में बता रहा था. इसी दौरान पास से गुजर रहा दूसरे समुदाय का युवक 'गदर-2' फिल्म का नाम सुनकर भड़क गया. आरोपी ने अपने भाई को बुलाकर फिल्म के दर्शक से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
जिले के मूसाझाग थाने में दर्ज FIR के मुताबिक, मनिकापुर कौर के निवासी फरियादी अमित गुप्ता 14 अगस्त की शाम करीब 6 बजे अपने घर के पास खड़ा था और परिजनों ने फिल्म गदर 2 के बारे में बातचीत कर रहा था. तभी अचानक पास से गुजर रहा तौफीक उसकी बात सुनकर भड़क गया और गालियां देने लगा. आरोप है कि विरोध करने पर तौफीक अपने घर गया और भाई यूसुफ को बुला लाया और फिर दोनों भाइयों ने मिलकर अमित गुप्ता को पीट दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे. इस दौरान मोहल्ले वाले लोग बीच बचाव करने आए तो उन्हें देख दोनों आरोपी भाग निकले.
लखनऊ में पाकिस्तान की आजादी का लगाया स्टेटस
उधर, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पाकिस्तान की आज़ादी का उत्सव मनाने का स्टेटस लगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उसके मोबाइल को क़ब्ज़े में लेने के बाद आगे की जांच की जा रही है.
लखनऊ के BKT थाना क्षेत्र के इंदौरबाद गांव में रहने वाला ज़ुबैर सरकारी कोटे की दुकान चलाता है. उसके मोबाइल से पाकिस्तान आज़ादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुआ. विवादास्पद वीडियो को देखने के बाद क्षेत्र के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौक़े पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जुबैर को गिरफ़्तार कर लिया और मोबाइल को क़ब्ज़े में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया.
इंदौरबाग गांव के रहने वाले एक दरोगा सिंह के मुताबिक, हम लोगों को सोशल मीडिया पर जानकारी मिली थी कि जुबैर ने पाकिस्तान की आज़ादी का वीडियो अपने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाया हुआ है. हिन्दुस्तान में रहने के बाद और सरकारी कोटा की दुकान चलाने के बाद इस तरीके का स्टेटस लगाना गलत है. ऐसे लोगों के पैर पर सख़्त कार्रवाई होना चाहिए.
बीकेटी एसीपी धर्मेन्द्र रघुवंशी के मुताबिक, पुलिस ने पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए ज़ुबैर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर आगे की और जानकारी जुटा रही है कि आखिर यह मैसेज कहां से आया था?