scorecardresearch
 

बदायूं में एक और चूहाकांड, महिला ने पूंछ बांधकर कुत्ते को खिलाया, VIDEO वायरल होने के बाद केस दर्ज

बदायूं में एक बार फिर चूहाकांड सामने आया है. इस बार एक महिला ने चूहे की पूंछ बांधकर उसे कुत्ते को खिला दिया. वीडियो वायरल होने के बाद महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इससे पहले एक युवक ने चूहे को बुरी तरह पीटकर और फिर पत्थर बांधकर नाले में फेंक दिया था. इस मामले में युवक को गिरफ्तार भी किया गया था.

Advertisement
X
बदायूं में महिला ने चूहे की पूंछ बाधकर कुत्ते को खिलाया
बदायूं में महिला ने चूहे की पूंछ बाधकर कुत्ते को खिलाया

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक महिला ने चूहे की पूंछ धागे में बांधकर उसे स्ट्रीट डॉग को खिला दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बदायूं में इससे पहले भी चूहे की निर्मम हत्या करने का एक मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.  

Advertisement

ताजा मामला बदायूं के शहबाजपुर इलाके का है. यहां एक महिला ने पहले चूहे की पूंछ को धागे से बांधा और फिर स्ट्रीट डॉग को खिला दिया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एनिमल्स एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि महिला चूहे की पूंछ में धागा बांधकर लाई और उसे गली के कुत्ते के सामने लटकाकर दिखाती है. उसके बाद वो कुत्ते के सामने तब तक चूहे को पकड़कर रखती है, जबतक कि कुत्ता उसका शिकार न कर ले. उसके बाद वो वहां से चली जाती है. इस घटना का किसी ने वीडिया बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.   

Advertisement

30 पन्नों की चार्जशीट, मुकदमा, गिरफ्तारी भी... हैरान कर देगी एक चूहे के कत्ल की दास्तान

चर्चा में रह चुका है बदायूं का चूहा हत्याकांड  

साल 2022 में बदायूं का चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रह चुका है. जिले के सदर कोतवाली इलाके में मनोज कुमार नाम के एक युवक ने पहले चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर बहुत मारा और फिर उसे नाले में फेंक दिया था, जिसके बाद चूहे की मौत हो गई थी. इस मामले में विकेंद्र शर्मा नाम के पशुप्रेमी ने पुलिस से शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पहले तो पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक चूहे का पोस्टमॉर्टम बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर में किया गया था. चूहे की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने 30 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की है, जिसमें मुख्य आरोपी मनोज कुमार को ही बनाया गया है. ये मामला अभी कोर्ट में ही पेंडिंग है और आरोपी जमानत पर बाहर है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement