उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सपा नेता की एसयूवी से टक्कर में वकील की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष आशीष यादव की एसयूवी ने कथित तौर पर एक वकील की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे वकील की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, राकेश सिंह (45) शनिवार रात को बदायूं लौट रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल को एक एसयूवी ने टक्कर मार दी. जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि घटना मुजरिया थाना क्षेत्र के सहसवान रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास हुई. घटनास्थल से बरामद एसयूवी की नंबर प्लेट से उन्हें वाहन की पहचान करने में मदद मिली.
घटना के बाबत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी ने कहा, "एसयूवी मालिक की पहचान आशीष यादव के रूप में की गई है और जांच जारी है. पीड़िता के भाई उमेश सिंह की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है."
एसएसपी ने आगे बताया कि सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) और 279 (तेज ड्राइविंग) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, कुछ वकीलों ने आशीष यादव के खिलाफ नारे लगाए और आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद वो मौके से भाग गया था.
स्थानीय लोगों की माने तो यह हादसा शनिवार को उस वक्त हुआ, जब कार सवार नाधा से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की चुनावी जनसभा से लौट रहे थे. हालांकि, कार में कौन-कौन बैठे थे और कौन चला रहा था, पुलिस इसकी जांच कर रही है. हादसा सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड फुटेज के अनुसार एक साथ दो गाड़ियां आ रही थीं.