उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और सड़क के किनारे बनी खाई में गिर गई. इस हादसे में एक ड्राइवर और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई. ये हादसा अलापुर इलाके के उपरैला गांव में मंगलवार की शाम को हुई.
पुलिस ने बताया कि अनोखे लाल नाम का व्यक्ति सीमेंट की दुकान चलाता है. उसने ड्राइवर चरण सिंह (34) को निर्माण सामग्री ले जाने के लिए काम पर रखा था. पुलिस ने कहा कि तीन साल के जिस बच्चे की मौत हुई है, उसका नाम सिद्धार्थ था और वो अनोखे लाल का बेटा था.
बाइक वाले को बचाने में हुआ हादसा: पुलिस
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अलापुर थाने के SHO धनंजय सिंह ने कहा, "मंगलवार की शाम करीब छह बजे ड्राइवर चरण सिंह, तीन साल के सिद्धार्थ के साथ स्थानीय बाजार की ओर जा रहे थे. उन्होंने देखा कि रास्ते में एक ट्रक खड़ा हुआ है और सामने से एक बाइक आ रही है तो उसे बचाने के चक्कर में उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली से नियंत्रण खो दिया."
इलाज के दौरान ड्राइवर की मौत
उन्होंने बताया कि इस वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और खाई में गिर गई, जिसमें बच्चे की तुरंत मौत हो गई. जबकि ट्रैक्टर ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.