यूपी के बहराइच में तिलक समारोह में खाना खाने के बाद 41 लोगों की तबीयत खराब हो गई. सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बीमार होने वालों में महिलाएं. बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएम व एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंच और जायजा लिया. उन्होंने पीड़ितों का बेहतर इलाज के दिशा-निर्देश दिए.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना राम गांव क्षेत्र के महरी बौकहा गांव में 12 फरवरी को श्याम लाल के बेटे रिंकू का तिलक समारोह था. इसमें हुजूरपुर क्षेत्र के गुदुवापुर से तिलक लेकर लोग महरी पहुंचे थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. खाना खाने के बाद लोग घरों को चले गए. इसके दूसरे दिन अधिकांश लोगों को उल्टी व दस्त की शिकायत शुरू हो गई. देखते ही देखते 41 लोगों की हालत बिगड़ गई. इससे गांव में अफरा तफरी मच गई.
इस मामले की जानकारी लोगों ने अधिकारियों को दी. रात करीब नौ बजे गांव पहुंचे रामगांव थाना प्रभारी ने एंबुलेंस की मदद से पीड़ितों को मेडिकल कॉलेज भेजा. वहीं डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और इमरजेंसी व चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना. उन्होंने बेहतर इलाज के दिशा निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश
डीएम मोनिका रानी ने कहा कि हुजूरपुर क्षेत्र से लोग आए थे. तिलक का कार्यक्रम था. राम गांव थाना क्षेत्र का बौंकहा में तिलक कार्यक्रम था. उसमें इन लोगों ने छोले, चावल, पूड़ी व टिक्की खाई थी. इसी के बाद उल्टी, दस्त व बुखार की शिकायत हुई है. जितने भी बच्चे व एडल्ट्स थे, उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. प्रथम दृष्टया फूड प्वाइजनिंग लग रहा है. बाकी जांच की जा रही है. सबकी निगरानी की जा रही है. इमरजेंसी टीम को निर्देशित कर दिया गया है.
एसपी ने कहा- जांच के बाद आरोपियों पर होगी कार्रवाई
एसपी वृंदा शुक्ला ने कहा कि सुरक्षा टीम मौके पर है, वो जांच कर रही है. अगर खाने में दूषित पदार्थ पाया जाएगा तो जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा. ग्रामीण रफीकुल्ला खान ने कहा कि हमारे गांव में सामूहिक भोज था. इसमें जिसने भी खाना खाया सब बीमार पड़ गए. सबको उल्टी दस्त शुरू हो गया. काफी लोग बीमार पड़ गए. जो सबसे अधिक सीरियस थे, उन्हें अस्पताल लाया गया है. गांव में पुलिस जांच कर रही है.