यूपी के बहराइच में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बहन की गतिविधियों से नाराज भाई ने बीती रात उसकी फावड़े से काटकर हत्या कर दी. उसके बाद खुद भी फांसी से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के बाद घर से मृतक की मां वा उसके बड़े भाई वा भाभी फरार हो गए हैं. जिसके बाद पुलिस ने गांव के चौकीदार के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है.
पुलिस ने मृतक भाई बहन के शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू कर दी है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही जिले की एसपी ने घटनास्थल का दौरा कर स्थानीय पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एक घर से निकली दो लाशें
गौरतलब है कि बहराइच जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र में बीती रात भाई-बहन की मौत से सनसनी फ़ैल गई. दरअसल, मृतक मुंशी लाल (20) पिछले कुछ दिनों से अपनी छोटी बहन श्यामा देवी उम्र (16) की गतिविधियों से आहत था जिसको लेकर आए दिन उसकी अपनी बहन से कहासुनी होती थी.
बीती रात भी श्यामा देवी और मुंशी लाल के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मुंशी लाल ने बहन श्यामा की घर में रखे फावड़े से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी और फिर गांव के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. एक घर में हुई दो मौतों के बाद मुंशी लाल की मां, उसका बड़ा भाई वा भाभी घर से फरार हो गए.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर घर को सील कर दिया. देर रात जिले की एसपी वृंदा शुक्ला ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थानीय पुलिस को मामले में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. थाना खैरीघाट पुलिस ने गांव के चौकीदार के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया है.
क्या थी विवाद की वजह?
इस ऑनर किलिंग के पीछे की पड़ताल करने पर पता चला की मृतका श्यामा देवी जो की दलित तबके से थी और उसका पड़ोस के गांव के अंतर्जातीय संजय लोधी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बीते दिनों संजय श्यामा को अपने साथ भगा ले गया था, जिस पर श्यामा देवी के भाई ने थाना खैरीघाट में मुकदमा दर्ज कराया था.
इस मामले में पुलिस ने संजय वा श्यामा को बरामद किया और फिर बीती 6 अप्रैल को आरोपी संजय को जेल भेजकर आवश्यक कार्यवाही के बाद श्यामा को उसके भाई के सुपुर्द कर दिया था. बहन श्यामा के इस कार्य से उसका भाई मुंशी लाल बेहद आहत वा नाराज था. इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनातनी इतनी बढ़ी की उसने कल रात अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.
बहराइच पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में जिले के एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि चौकीदार द्वारा सूचना दी गई थी कि गांव में श्यामा देवी की हत्या फावड़े से कर दी गई है और उसके भाई मुंशी लाल ने गांव से कुछ दूरी पर पेड़ से लटक कर फांसी लगा ली है. इस सूचना पर थाना खैरीघाट पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आला कत्ल फावड़े को कब्जे में लिया गया.
दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया है. इस संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है.