उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में सिपाही भर्ती परीक्षा (constable recruitment exam) के दौरान दूसरे के स्थान पर फर्जी तरीके से परीक्षा दे रहे एक 'मुन्नाभाई' को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एसपी का कहना है कि परीक्षार्थी के आधार एथेंटिकेशन (aadhaar authentication) के दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. इस संबंध में इसके गृह जनपद के एसपी से संपर्क कर जानकारी जुटाई जा रही है.
बता दें कि बहराइच में पुलिस की कड़ी निगरानी में जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जा रही थी. परीक्षा के पहले दिन की पहली पाली सकुशल निपट गई. इसके बाद दूसरी पाली में एक संदिग्ध युवक को आधार एथेंटिकेशन के दौरान शहर के सिटी मांटेसरी स्कूल के परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस ने जब इस मामले की जांच की तो पता चला कि बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला अजय कुमार देवरिया के गौरव कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था.
इस मामले में एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि परीक्षार्थी के रूप में गौरव कुमार ने आवेदन किया था. परीक्षा केंद्र पर उसी के दस्तावेज लगे हैं, लेकिन उसकी जगह पर बिहार के मधुबनी जिले का रहने वाला अजय परीक्षा देने पहुंचा. पुलिस जांच के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसी के साथ देवरिया व मधुबनी जिले के एसपी से जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजेगी.
यह भी पढ़ें: UP Police Constable Bharti: पेपर लीक गैंग को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट, परीक्षा के लिए उठाए गए ये कदम
एसपी ने बताया कि देवरिया के गौरव कुमार ने सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था. आवेदन में सभी अभिलेख उसी के लगे हैं, लेकिन उसकी जगह पर बिहार के मधुबनी निवासी अजय कुमार द्वितीय पाली में परीक्षा देता पकड़ा गया. इस फर्जीवाड़े का खुलासा आधार एथेंटिकेशन के दौरान हुआ.
एसपी ने कहा कि इनके सभी अभिलेखों की जांच की जा रही है. देवरिया और मधुबनी के एसपी से संपर्क कर इनके संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके बाद आरोपियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.