उत्तर प्रदेश के बहराइच में मोबाइल के विवाद में पति से नाराज पत्नी अपनी बहन के घर चली गई तो पति ने फांसी लगा ली. दरअसल, गायब हुई मोबाइल को लेकर पति पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. कहासुनी इतनी बढ़ी कि पत्नी नाराज होकर अपनी बहन के घर चली गई. बस इसी बात से आहत पति ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विवेचना शुरू की है. पुलिस के मुताबिक, जिले के थाना हुजूरपुर क्षेत्र के गुलहरिया गाजीपुर गांव के मजरा बोटनपुरवा में कल गांव के ही हनुमान कश्यप ने घर की बड़ेर में अपनी टीशर्ट बांध कर फांसी लगा ली. मृतक हनुमान के घर में आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता था.
दो दिन पहले हनुमान का मोबाइल गायब हुआ. खोजबीन के बीच उसने गायब मोबाइल के बारे में अपनी पत्नी से पूछताछ की क्योंकि उसे शक था कि मोबाइल उसकी पत्नी की जानकारी में है. पत्नी मोबाइल की जानकारी से इंकार कर रही थी. इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और इससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपनी बहन के घर चली गई.
वहीं घर में हनुमान अकेला रह गया, जिसके बाद उसने अपनी टीशर्ट उतारी और अपने मकान की बड़ेर से बांध कर फांसी लगा ली. वहीं जब परिजनों ने उसकी लाश को कमरे से लटकते देखा तो इसकी सूचना उसके भाई संतराम ने थाने पर दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक हनुमान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
संग्राम ने बताया कि मोबाइल के गायब होने से दोनों पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. इस मामले में हुजूरपुर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी के बीच कलह के चलते मृतक ने फांसी लगाकर जान दी है, भाई की फौरी सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.