scorecardresearch
 

बहराइच में मिले भेड़िये अल्फा के पगमार्क... वन विभाग ने तेज किया सर्च ऑपरेशन, ड्रोन से निगरानी

Bahraich News: वन विभाग को भेड़िया सरदार अल्फा के पग मार्क मिले हैं. इसके बाद से सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है. कई दिनों से अलग-अलग जानवरों पर हमले की सूचना आ रही थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम थर्मल ड्रोन से भेड़िया को तलाश करने की कोशिश में हैं. अब बिशनुपुर गांव के आसपास भेड़िया को पग मार्क मिले हैं.

Advertisement
X
ड्रोन से भेड़िये की हो रही निगरानी.
ड्रोन से भेड़िये की हो रही निगरानी.

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले (Bahraich) में भेड़िये के आतंक ने ग्रामीणों के बीच भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है. कई दिनों से जानवरों और ग्रामीणों पर हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया है. हाल ही में बहराइच के बिशनुपुर गांव के पास भेड़िये के सरदार 'अल्फ़ा' के पग मार्क मिले हैं.

Advertisement

वन विभाग की टीम अब थर्मल ड्रोन की मदद से भेड़िये की तलाश कर रही है. बिशनुपुर गांव के आसपास भेड़िये के पग मार्क मिले हैं. अब वन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है और भेड़िये की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इंसानों और जानवरों पर भेड़िया लगातार हमले कर रहा है.

यह भी पढ़ें: बहराइच में 200 पुलिसकर्मी और 18 शूटरों को छका रहा 5वां भेड़िया आखिरकार पकड़ा गया, देखें रेस्क्यू का VIDEO

ग्रामीणों में इस भेड़िये का इतना खौफ है कि लोग डंडे लेकर रात में अपनी छतों पर सो रहे हैं. लोग गांव की रखवाली कर रहे हैं. डर की वजह से कई लोग रातभर जागकर पहरा देते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि भेड़िया लगातार लोगों पर हमले कर रहा है.

Advertisement

हालांकि वन विभाग का कहना है कि यह भी संभव है कि कोई और जंगली जानवर हमले कर रहा हो, जिसे ग्रामीण भेड़िया समझ रहे हैं. ग्रामीणों और वन विभाग के बीच इस भेड़िये को लेकर असमंजस की स्थिति है. अब तक की घटनाओं ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. वन विभाग इस कोशिश में है कि जल्द से जल्द भेड़िये का पता लगाकर उसे पकड़ा जाए, ताकि ग्रामीणों के बीच फैले खौफ को खत्म किया जा सके.

बहराइच में ऑपरेशन भेड़िया जारी है. पिछले पांच भेड़ियों को पकड़ने के बाद भी महसी गांव में भेड़िये की दहशत बरकरार है. अब वन विभाग को उस अल्फा भेड़िया यानी लंगड़े भेड़िया की तलाश है. बीती रात भेड़िया महसी के सिसैया चूड़ामणि गांव से बकरी लेकर भाग गया. वन विभाग के डीएफओ अजीत सिंह ड्रोन कैमरे व जाल के साथ पहुंच गए. बड़े पैमाने पर वन कर्मी ग्रामीणों के साथ हांका लगाते रहे.

Live TV

Advertisement
Advertisement