बहराइच में भेड़िए के खौफ के कारण एक लड़की छत से कूद गई. परिजनों का कहना है कि इसके बाद उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल में घंटों भटकना पड़ा. तब जाकर इमरजेंसी वार्ड में उसे भर्ती कराया गया. अब बच्ची का इलाज किया जा रहा है. लड़की ने बताया कि जब वह छत पर सो रही थी, तो जरा सी आहट हुई. उसे लगा कि भेड़िया आ गया है और वह छत से नीचे कूद गई.
बताया जाता है कि लड़की अपने घर की छत पर सो रही थी. तभी उसे कुछ आहट हुई और ऐसा लगा कि भेड़िया आ गया है. इसके बाद वह डर के मारे छत से छलांग लगा दी. इस वजह से उसे काफी चोट लग गई. फिर उसके पिता लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे. वहां काफी देर भटकने के बाद इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज हुआ और ड्रिप चढ़ाई गई.
लड़की के परिवारवालों ने बताया कि काफी आरजू मिन्नत के बाद उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. पहले घंटों तक एक वार्ड से दूसरे वार्ड भटकाया गया और कहा गया बाहर इंतजार करो. पिता ने कहा हमलोग गरीब हैं. हमारे पास मोबाइल भी नहीं है. मजबूरी में सड़क पर पीपल के पेड़ के नीचे जाकर बैठ गए.
यह भी पढ़ें: MP के सिहोर में सियार का आतंक, हमला कर आधा दर्जन लोगों को किया घायल
इस मामले में बहराइच जिला अस्पताल के सर्जरी विभाग के HOD डॉक्टर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची को शुरुआती इलाज दिया गया है. सीटी स्कैन भी कराया जाएगा और फिलहाल 24 घंटे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा. मरीज के भटकने पर बोले हमारे संज्ञान में जैसे ही मामला आया उसे इमरजेंसी में भर्ती करा दिया गया.