उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) में एक साधु की हत्या कर दी गई. साधु का शव आश्रम में लहूलुहान हालत में मिला है. लोगों ने देखा तो सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. एसपी ग्रामीण ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने की बात कही है.
जानकारी के अनुसार, जिले के थाना खैरीघाट क्षेत्र के मकरंदपुर गांव के बाहर भैंरोदास कुटी बनी है. यहां अज्ञात लोगों ने काशीराम आर्या नाम के साधु की गला दबाकर हत्या कर दी. साधु थाना रामगांव क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव के निवासी थे.
यह भी पढ़ें: Double Murder: पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, डेढ़ महीने पहले ही जेल से बाहर आया था युवक
साधु पिछले पांच साल से मकरंदपुर गांव के बाहर कुटी बनाकर रह रहे थे. उनका शव कुटी में बिस्तर पर पड़ा देखा गया. इस दौरान उनका हाथ बंधा हुआ था और आंख व नाक से खून बह रहा था.
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना खैरीघाट के थाना प्रभारी संजय सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया. इस दौरान फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
घटना को लेकर क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ.पवित्र मोहन त्रिपाठी ने कहा कि कांशीराम आर्य लगभग पांच साल से कुटी में रहते थे. उनकी उम्र लगभग 70 वर्ष थी. कुछ अज्ञात लोगों ने उनकी हत्या कर दी. प्रथम दृष्टया गला घोंटकर हत्यी की घटना प्रतीत होती है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट (post mortem report) आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. तहरीर लेकर केस दर्ज किया गया है.