scorecardresearch
 

बहराइच: 3 बच्चों सहित महिला के सामूहिक नरसंहार मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, 2 दोषियों को फांसी की सजा

बहराइच के जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने तीन बच्चों व उनकी मांग की हत्या मामले में दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. वर्ष 2021 में हुए इस सामूहिक हत्याकांड से पूरा बहराइच दहल गया था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

बहराइच में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश पवन कुमार शर्मा ने तीन बच्चों व उनकी मां की सामूहिक हत्या मामले के दो आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है. वर्ष 2021 में हुए इस सामूहिक हत्याकांड मामले में तत्कालीन एसपी सुजाता सिंह ने विशेष दिलचस्पी दिखाते हुए बेहद कम समय में आरोपियों को पकड़ने में सफलता अर्जित की थी. जिसमें पकड़े गए तीन आरोपियों में दो ननकू व सलमान को तो फांसी की सजा सुनाई गई है. लेकिन एक आरोपी दानिश का मामला जुवेनाइल कोर्ट में विचाराधीन है.

Advertisement

क्या था मामला ?


11 सितंबर 2021 को थाना फखरपुर क्षेत्र अंतर्गत गजाधरपुर के तुलापुरवा निवासी बेचन ने फखरपुर पुलिस को बताया कि सुबह साढ़े 7 बजे बसंतापुर जाते समय नहर पुलिया के पास एक 8 वर्षीय लड़की व एक 5 वर्षीय लड़के की लाश दिखाई पड़ी है. पुलिस ने सूचना पर दोनों शवों को बरामद कर विवेचना शुरू किया था. वहीं 12 सिंतबर 2021 को फखरपुर थाना क्षेत्र के ही माधवपुर ग्राम प्रधान हासिर खान ने थाने में लिखित सूचना देकर पुलिस को बताया कि उनके गांव के लोगों ने उन्हें बताया है कि बहराइच लखनऊ मार्ग पर यादव पुरी पुलिया के पास एक लगभग 35 वर्षीय महिला की लाश दिखाई पड़ी है. साथ ही उसी के आगे धान के खेत में एक बच्चे की भी लाश पड़ी है.

यह भी पढ़ें: बहराइच में फिर भेड़िये का हमला, मां के साथ सो रहे मासूम को खींचकर ले जा रहा था आदमखोर

Advertisement

पुलिस ने मौके से दोनों शवों को भी बरामद कर लिया था. जिसके बाद पुलिस की फॉरेंसिक टीम के साथ जिले की तत्कालीन एसपी सुजाता सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश देते हुए कई टीमें गठित की थी.

महाराष्ट्र से लाकर महिला व उसके बच्चों का किया गया था निर्ममता से कत्ल

तत्कालीन एसपी की सख्ती का आलम यह था कि पुलिस ने जांच में सक्रियता दिखाई. जिसमें पुलिस ने थाना फखरपुर के तेलियन पुरवा ततेहरा निवासी ननकू व सलमान समेत एक अन्य किशोर दानिश को मामले में शामिल होने की जानकारी मिली. जिसपर पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को जांच में पता चला की महाराष्ट्र की मैरी काशी कात्यायन व ननकू के बीच प्रेम संबंध था.

जिसमें मैरी ने अपनी खोली चार लाख में बेचकर रुपया ननकू को दे दिया और उसपर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. लेकिन ननकू उससे शादी करने को तैयार नहीं था. लेकिन बढ़ता दबाव देखकर ननकू मैरी व उसके तीनों बच्चों- आठ वर्षीय बेटी रजाती, छह वर्षीय जोसेफ व पांच वर्षीय पुत्र सौंदर्य को बहराइच ले आया. जहां अपनी पूर्व योजना के अनुसार पहले उसके दो बच्चों रजाई व जोसेफ को बसंतापुर पुलिया के निकट गन्ने के खेत में घूमने के बहाने ले जाकर उसने सलमान के साथ मिलकर उनका बेदर्दी से गला काटकर कत्ल कर दिया . इसके बाद मैरी को फखरपुर से आगे बहराइच लखनऊ मार्ग पर ही यादव पुरी पुलिया के निकट खेत में उसका गला काटकर हत्या कर दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच में भेड़िए के हमला से फ‍िर मचा आतंक, मौके पर पहुंची वन व‍िभाग की टीम

जबकि उसके पांच वर्षीय बच्चे जोसेफ की धान के खेत में निर्ममता से हत्या कर दी थी. पुलिस ने गहन विवेचना के बाद चारों शवों का मिलान कर लिया और इस हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों ननकू, सलमान व नाबालिग दानिश को गिरफ्तार कर लिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement