scorecardresearch
 

बहराइच हिंसा: भीड़ करती रही तोड़फोड़, टियर गन हाथ में ली लेकिन चला नहीं पाए सीओ, Video

बहराइच हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) रूपेंद्र गौड़ घटना स्थल महराजगंज बाजार में सामने खड़ी हिंसक भीड़ पर टियर गन हाथ में लेने के बावजूद उसे चलाने से पहले पीछे हटते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
टियर गन के साथ सीओ रूपेंद्र गौड़
टियर गन के साथ सीओ रूपेंद्र गौड़

बहराइच हिंसा को लेकर अब नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो और सामने आया है. जिसमें महसी क्षेत्र के तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) रूपेंद्र गौड़ घटना स्थल महराजगंज बाजार में सामने खड़ी हिंसक भीड़ पर टियर गन हाथ में लेने के बावजूद उसे चलाने से पहले पीछे हटते नजर आ रहे हैं. जबकि सामने पत्थरबाजी के बीच आगजनी का नजारा साफ दिखाई पड़ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर 4 नवंबर तक रोक, लखनऊ बेंच ने दोनों पक्षों को दिया सबूत पेश करने का निर्देश

सीओ रूपेंद्र गौड़ पर पहले ही हो चुका है एक्शन

वायरल वीडियो में किसी पुलिसकर्मी द्वारा... नहीं-नहीं और बवाल करा देंगे... यह भी कहते हुए सुनाई दिया जा रहा है. हालांकि, इस वायरल वीडियो पर कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि महसी सीओ रूपेंद्र गौड़ को लापरवाही के चलते पहले ही हटाया जा चुका है. वहीं, लापरवाही बरतने के आरोप में एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी को भी हटा दिया गया है. 

पवित्र मोहन त्रिपाठी की जगह दुर्गा प्रसाद तिवारी को बहराइच का नया एडिशनल एसपी बनाया गया है. वहीं, पवित्र मोहन त्रिपाठी को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. अटैचमेंट के बाद आगे भी कार्रवाई होने की संभावना है.महसी से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने 13 अक्टूबर को ही हिंसा के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें अर्पित श्रीवास्तव समेत आठ लोगों के खिलाफ शहर थाने में केस दर्ज किया गया था. दंगा फैलाने, पथराव और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.ट

Advertisement

यह भी पढ़ें: बहराइच में बुलडोजर एक्शन पर 'सुप्रीम' रोक

13 अक्टूबर को भड़की थी हिंसा

बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा 13 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इस बीच रामगोपाल को एक घर की छत पर गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement