scorecardresearch
 

बहराइच हिंसा: रामगोपाल का आखिरी वीडियो! छत पर चढ़कर उतार रहा था झंडा तभी चली गोली, और...

Bahraich Violence Video: वायरल वीडियो के मुताबिक, रामगोपाल मिश्रा छत पर लगा हरा झंडा उतार रहा है. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आती है, जिसके बाद रामगोपाल गिर पड़ता है. वहीं, सामने की ओर दूसरी छत पर खड़ा शख्स जो वीडियो बना रहा है, चिल्लाते हुए कहता है कि 'वो देखो, मारा गया.'     

Advertisement
X
बहराइच हिंसा का नया वीडियो सामने आया
बहराइच हिंसा का नया वीडियो सामने आया

सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा के दो नए वीडियो सामने आए हैं. दावा किया जा रहा है कि एक वीडियो में मृतक रामगोपाल मिश्रा छत पर खड़ा है. वह छत पर लगा हरा झंडा उतार रहा है. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आती है, जिसके बाद रामगोपाल गिर पड़ता है. वहीं, सामने की ओर दूसरी छत पर खड़ा शख्स जो वीडियो बना रहा है, चिल्लाते हुए कहता है कि 'वो देखो, मारा गया.'     

Advertisement

जबकि, दूसरे वीडियो में छत पर हत्या के आरोपी खड़े नजर आ रहे हैं. नीचे जुलूस निकल रहा है. ये वीडियो रामगोपाल की हत्या से कुछ मिनट पहले का है. बताया जा रहा है कि आरोपी जिस छत पर खड़े हैं वो उसी अब्दुल हमीद की छत है जहां रामगोपाल को गोली मारी गई. फिलहाल, वीडियो में दिख रहे चारों आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी वे गिरफ्त से दूर हैं. 

गौरतलब है कि अब्दुल हमीद के घर के छत का जो वीडियो सामने आया है, उसमें छत पर कई ईंटे व बोतलें पड़ी दिख रही हैं. जिसके बाद से पत्थरबाजी की घटना के प्री प्लान होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं. फिलहाल, मामले में 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फरार आरोपियों की धरपकड़ जारी है. सूत्रों के मुताबिक, एक नामजद आरोपी जहीर (निवासी महराजगंज बाजार) को गिरफ्तार कर लिया  गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बहराइच: रामगोपाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर आया CMO का बयान, चाकू के निशान की बात को नकारा

इससे पहले हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा पर गोली चलाने वाले की एक तस्वीर सामने आई थी. गोली चलाने वाले शख्स के हाथ में गन दिख रही है. दावा किया गया कि गन ताने खड़ा ये शख्स अब्दुल हमीद के ही घर पर मौजूद था, जहां रामगोपाल की हत्या हुई थी. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसको लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है. लेकिन इसकी चर्चा जोरों पर है. 

मालूम हो कि बहराइच के थाना हरदी क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव निवासी रामगोपाल मिश्रा बीते रविवार की शाम करीब 6 बजे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए निकले जुलूस में शामिल था. ये जुलूस जब महराजगंज बाजार में समुदाय विशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था तो दो पक्षों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि इस दौरान छतों से पत्थर फेंके जाने लगे, जिससे विसर्जन में भगदड़ मच गई. इसी बीच गोली मारकर रामगोपाल को मौत के घाट उतार दिया गया.  

रामगोपाल की मौत की खबर के बाद महराजगंज कस्बे में बवाल शुरू हो गया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने आरोपी के घर समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ की और उसमें आग लगा दी. इस बीच सोमवार को जब मृतक का शव गांव पहुंचा तो भीड़ फिर गुस्साकर बेकाबू हो गई. इस दौरान महराजगंज क्षेत्र में कई घरों, नर्सिंग होम, बाइक शोरूम और दुकानों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई. वहीं, पुलिस ने बेकाबू भीड़ को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. 

Advertisement

और पढ़ें - 'हमारा इस्लामी झंडा छत पर चढ़कर उतार दिया था', बहराइच हिंसा को लेकर क्या बोले प्रभावित इलाके के मुस्लिम?

हालात बिगड़ते देख इंटरनेट सेवा पूरे जिले में बंद कर दी गई. पीएसी, आरएएफ को सड़क पर उतार दिया गया. खुद एसटीएफ चीफ पिस्टल लेकर सड़क पर निकल पड़े. घटना के चार दिन बीतने के बाद भी महसी के महाराजगंज इलाके में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. मृतक के परिजनों मे सीएम योगी से मुलाकात की है. सीएम ने मामले में सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement