scorecardresearch
 

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव-फायरिंग, एक की मौत, थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव और फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल है. इस मामले में सीएम योगी के निर्देश के बाद एसपी ने थाना इंचार्ज और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
बहराइच हिंसा पर एक्शन, थाना-चौकी इंचार्ज सस्पेंड
बहराइच हिंसा पर एक्शन, थाना-चौकी इंचार्ज सस्पेंड

यूपी के बहराइच जिले के महराजगंज इलाके में रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी हुई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के प्रभारी और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया गया है. 

Advertisement

यह मामला हरदी थाना इलाके के रेहुआ मंसूर गांव का है. यहां रविवार की शाम मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के लिए निकली थी. जुलूस जब महराजगंज बाजार में पहुंचा और लोग जयकारा लगाते हुए अब्दुल हमीद के घर के सामने से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात लोगों ने मूर्तियों पर पथराव शुरू कर दिया. इतना ही नहीं पथराव के बीच में ही उपद्रवियों ने फायरिंग भी कर दी. इनमें रेहुआ मंसूर गांव के ही रहने वाले राम गोपाल मिश्रा (22) पुत्र कैलाश नाथ को गोली लग गई, जबकि एक अन्य शख्स भी घायल हो गया.  

कड़ी सुरक्षा के बाद फिर शुरू किया गया विसर्जन 

इस घटना में घायल हुए दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान एक की मौत हो गई. जब इसकी जानकारी महाराजगंज बाजार में पहुंची तो विसर्जन के लिए जा रहे लोगों ने वाहनों और घरों  में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. खबर है, इसमें चार घर जल गए. हिंसा और आगजनी के बाद मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी गई, लेकिन जब इलाके में पुलिस फोर्स तैनात हुई तो फिर विसर्जन शुरू कर दिया गया.  

Advertisement

शव के पास रोते-बिलखते परिजन.

सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान 

इस घटना में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया है. उनकी ओर से तुरंत ट्वीट किया गया कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सबको सुरक्षा की गारंटी है, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं. प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए निर्देश दिया गया है.  

बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, गोलीबारी में एक की मौत, 1 घायल

CM योगी के निर्देश के बाद लापरवाह अधिकारियों पर एक्शन 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिनकी लापरवाही से इस प्रकार की घटना घटित हुई, उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए. सीएम योगी के निर्देश के बाद बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला ने सख्ती दिखाई और लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के एसओ सुरेश वर्मा और महसी चौकी इंचार्ज शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया गया.

Live TV

Advertisement
Advertisement