scorecardresearch
 

Bahraich Violence: इंटरनेट बंद, तोड़फोड़-आगजनी, इलाके में भारी फोर्स तैनात... बहराइच हिंसा के अपडेट

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई हिंसा के बाद बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में जबरदस्त तनाव का माहौल है. सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव लेकर सड़क पर उतर गए. उन्होंने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया है. हालात देख इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है. डीएम, एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

Advertisement
X
बहराइच में आगजनी
बहराइच में आगजनी

उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुई हिंसा को लेकर जिले में जबरदस्त तनाव का माहौल हो गया. आज सुबह गोलीबारी में मारे गए रामगोपाल मिश्रा के शव को लेकर सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए. पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वे दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग करने लगे. इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई. 

Advertisement

पढिए अपडेट- 

स्थानीय बीजेपी विधायक और पुलिस प्रशासन के मान-मनौव्वल के बाद हिंसा में मारे गए युवक राम गोपाल के परिजन उसके अंतिम संस्कार के लिए मान गए हैं. 

* बहराइच में हुई हिंसा के बाद दो एसपी और दो एसएसपी रैंक के अफसर फील्ड में उतारे गए हैं. RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) और पीएसी भी भेजी गई गई है. जिले में अब 10 कंपनी PAC, 2 कंपनी CAPF तैनात है. यूपी STF की 5 टीमें भी बहराइच में तैनात की गई हैं. 

* सीएम योगी के निर्देश के बाद लखनऊ से एसटीएफ चीफ अमिताभ यश भी बहराइच पहुंच गए. इस दौरान उनका एक अलग ही रूप ही दिखाई दिया. अमिताभ यश पुलिस फोर्स के साथ बहराइच की सड़कों पर उपद्रवियों को दौड़ाते हुए नजर आए. उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए वो अपने हाथ में पिस्टल पकड़े हुए थे.

Advertisement

* बहराइच हिंसा के बीच पुलिस सुरक्षा में प्रभावित इलाके के लोग दूसरी जगह शिफ्ट किए जा रहे हैं. पुलिस फोर्स राहत-बचाव कार्य में लगी हुई है. स्थिति को सामान्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. 

* सीएम योगी के निर्देश पर होम सेक्रेटरी संजीव गुप्ता और एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंच गए हैं. इलाके में भारी पुलिस फोर्स लगाई है. हालात काबू करने के लिए 6 कंपनी पीएसी भेजी गई है.

पिस्टल लेकर निकले एसटीएफ चीफ

* गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. ताकि, अफवाह न फैलने पाए. 

दर्ज हुई हत्या की एफआईआर

* बहराइच मामले में अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बाकी चार लोग अज्ञात हैं. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. 

* उधर, परिजनों और ग्रामीणों ने शव को महसी तहसील के मुख्यालय पर रख दिया. मौके पर भारी फोर्स तैनात है. डीएम, एसपी से लेकर दर्जनों अधिकारी आक्रोशित लोगों को मनाने में जुटे रहे. लेकिन परिजन मानने को तैयार नहीं हुए. उन्होंने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया.

Advertisement

सीएम योगी ने बुलाई मीटिंग 

* वहीं, बहराइच हिंसा को लेकर सीएम योगी ने लखनऊ में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. उन्होंने दोषियों पर सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया है. साथ ही हालात को जल्द से जल्द काबू में करने को कहा है. 

दरअसल, 13 अक्टूबर की शाम बहराइच के महसी तहसील के हरदी क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में समुदाय विशेष के मोहल्ले से दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा निकल रही थी. आरोप है कि इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर दो समुदायों में हिंसक झड़प हो गई. इस बीच कुछ लोगों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया, विरोध करने पर फायरिंग कर दी, जिसमें रामगोपाल मिश्रा नामक युवक को गोली लग गई.
देर रात हुई तोड़फोड़ और आगजनी

घटना में करीब 15 से अधिक लोग घायल भी हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने रामगोपाल मिश्रा को मृत घोषित कर दिया. रामगोपाल की मौत की खबर फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया. लोग सड़कों पर उतर आए. तोड़फोड़ और आगजनी शुरू कर दी. भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. देर रात पोस्टमार्टम के बाद आज सुबह अंतिम संस्कार की तैयारी है. 

फिलहाल, आज शाम (14 अक्टूबर) को बहराइच के हरदी थाना क्षेत्र के महराजगंज में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर पथराव व गोलीबारी के बाद तनाव कम हुआ है. शांति-व्यवस्था के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

Advertisement

बहराइच की महिला डीएम मोनिका रानी महिलाओं को समझाती नजर आईं. मौके पर एसपी वृंदा शुक्ला भी मौजूद रहीं. आज सुबह भी इलाके में तोड़फोड़ और आगजनी हुई. कुछ लोगों ने दुकानों को आग के हवाले कर दिया. जिसके चलते प्रभावित क्षेत्र में पीएसी, आरएएफ लगाई गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement