scorecardresearch
 

इटावा लॉयन सफारी में 'बाहुबली' बब्बर शेर की मौत, डेढ़ साल से था बीमार

इटावा लॉयन सफारी पार्क में मंगलवार की शाम बाहुबली बब्बर शेर की मौत हो गई. वह 'मेगा कोलन' नाम की बीमारी से ग्रसित था और लगभग डेढ़ साल से अधिक समय से बीमार चल रहा था. पिछले एक महीने से विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज भी हो रहा था. बता दें कि उसका जन्म सफारी पार्क में 15 जनवरी 2018 को हुआ था.

Advertisement
X
बाहुबली बब्बर शेर की मौत.
बाहुबली बब्बर शेर की मौत.

उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी में मंगलवार की शाम 'बाहुबली' बब्बर शेर की मौत हो गई. बीते कुछ दिनों से बब्बर शेर बीमार था और खाना कम खा रहा था. लॉयन सफारी में पिछले 6 महीने में बब्बर शेर को मिलाकर 16वें वन्य जीव की मौत हुई है. बब्बर शेर बाहुबली की मौत की पुष्टि डिप्टी डायरेक्टर के द्वारा प्रेस नोट जारी करके दी गई है.

Advertisement

दरअसल, इटावा में स्थित लॉयन सफारी पार्क पर्यटन केंद्र बना हुआ है. यहां मंगलवार की शाम 6:15 बजे बाहुबली बब्बर शेर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वह 'मेगा कोलन' नाम की बीमारी से ग्रसित था और लगभग डेढ़ वर्ष से अधिक समय से बीमार चल रहा था.

15 जनवरी 2018 को हुआ था जन्म

पिछले एक महीने से विशेषज्ञों की देखरेख में इलाज चल रहा था. बता दें कि उसका जन्म सफारी पार्क में 15 जनवरी 2018 को हुआ था. इसकी जानकारी सफारी प्रशासन की ओर से दी गई है. सफारी पार्क के डिप्टी डायरेक्टर विनय सिंह के मुताबिक, मथुरा वेटरनरी कॉलेज के विशेषज्ञ के परामर्श के अनुसार बाहुबली का इलाज चल रहा था. उसको समय-समय पर एनिमा देकर फीकल पास कराया जा रहा था. धीरे-धीरे उसकी कठिनाई और बढ़ती चली गई. वह खाना भी नहीं खा पा रहा था.

Advertisement

बरेली के विशेषज्ञों से कराया जाएगा बब्बर शेर का पोस्टमार्टम

पिछले पैरों से खड़े होने में भी दिक्कत थी. 26 नवंबर को वह दोनों पैरों से पैरालिसिस भी हो गया था. सोमवार से वह एक ही स्थिति में लेटा हुआ था और आज शाम 6:15 पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बब्बर शेर का पोस्टमार्टम आईवीआरआई बरेली के विशेषज्ञों और अन्य पशु चिकित्सा अधिकारियों के पैनल से कराया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement