बाहुबली धनंजय सिंह (Bahubali Dhananjay Singh) ने जौनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह (Kripa Shankar Singh) के समर्थन में वोट करने की अपील की है. इससे पहले धनंजय की पत्नी श्रीकला सिंह (Shrikala Singh) ने बीजेपी प्रत्याशी से मुलाकात की थी, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि धनंजय सिंह (Dhananjay Singh) बीजेपी को खुलकर समर्थन दे सकते हैं.
धनंजय सिंह ने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा, आप सभी का अपार जनसमर्थन, असीमित स्नेह, प्यार और दुलार मेरी पहचान है. आप सभी विषम परिस्थितियों में मेरे लिए एक मजबूत ढाल की तरह साथ रहे हैं. आज भी मैं एक परिवार के सदस्य की तरह ही आप सबसे आह्वान करता हूं कि आइए लोकतंत्र के इस पर्व में बीजेपी प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह को चुनते हुए मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाते हैं और देश को विकसित बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं.
उन्होंने आगे लिखा, भाजपा सरकार ने बीते 10 सालों में समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े हर उस शख्स के उत्थान के बारे में सोचाजो दशकों से विकास की धारा में नहीं आ सका. मुझे विश्वास है कि मेरी इस अपील को हमेशी की तरह प्राथमिकता देते हुए आप सभी 25 मई को ईवीएम पर बीजेपी के सामने वाली बटन दबाकर देश को फिर से कुशल, मजबूत और गौरवशाली नेतृत्व प्रदान करेंगे.
बीएसपी ने श्रीकला को दिया था टिकट
बता दें कि पहले धनंजय सिंह खुद जौनपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन चुनाव से पहले उन्हें एक मामले में दोषी करार दिया गया और अब वो जमानत पर बाहर आए हैं. चूंकि वो सजायाफ्ता हैं इसलिए वो खुद चुनाव नहीं लड़ सकते. उन्होंने अपनी पत्नी को आगे किया तो बसपा ने श्रीकला को जौनपुर से अपना प्रत्याशी बनाया. हालांकि दो दिनों के भीतर ही मायावती ने श्रीकला का टिकट काटकर वर्तमान सांसद श्याम सिंह यादव को फिर से टिकट दे दिया. उसके बाद अंदाजा लगाया गया कि श्रीकला निर्दलीय मैदान में उतर सकती हैं. इसी बीच धनंजय सिंह को जमानत मिल गई और उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया.
इस बीच श्रीकला की गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात हुई. आखिर में 14 मई को पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के शेरवां इंटर कॉलेज में अपने समर्थकों के साथ बैठक कर बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी. अब तो धनंजय सिंह और श्रीकला सिंह दोनों ही बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के लिए समर्थन जुटा रहे हैं. धनंजय कृपाशंकर के लिए जौनपुर में जगह-जगह जनसभाएं कर रहे हैं और खुलकर उनके लिए वोट मांग रहे हैं. इस बीच जौनपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीकला सिंह और कृपाशंकर सिंह की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें कृपाशंकर फूल-माला पहनाकर श्रीकला का स्वागत करते नजर आ रहे हैं.
सपा की ओर से मैदान में बाबू सिंह कुशवाहा
इस बार इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने जौनपुर से पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने अपने सांसद श्याम सिंह यादव को मैदान में उतारा है. 2019 के चुनाव में इस सीट से बसपा-सपा गठबंधन प्रत्याशी श्याम सिंह यादव ने बीजेपी के केपी सिंह को हराया था. श्याम सिंह को पांच लाख से अधिक वोट मिले थे, जबकि केपी सिंह को साढ़े चार लाख से कम वोट मिले थे.