scorecardresearch
 

बागेश्वर बाबा की 'हिंदू एकता यात्रा' में शामिल हुए बाहुबली विधायक राजा भैया, संभल और बांग्लादेश हिंसा पर कही ये बात

राजा भैया ने संभल हिंसा को लेकर जहां प्रशासन की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भी बयान दिया. कुंडा विधायक ने कहा कि बांग्लादेश के हालात बहुत अधिक खराब हैं.

Advertisement
X
धीरेंद्र शास्त्री संग राजा भैया
धीरेंद्र शास्त्री संग राजा भैया

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की 'सनातन एकता यात्रा' में शामिल होने के लिए कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया झांसी पहंचे. जहां उन्होंने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ पद यात्रा की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान राजा भैया ने संभल हिंसा को लेकर जहां प्रशासन की तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर बयान दिया. कुंडा विधायक ने कहा कि बांग्लादेश के हालात बहुत अधिक खराब हैं. हर हिंदू को जागरुकता होना होगा. 

Advertisement

बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 'सनातन एकता पदयात्रा' निकाली गई है. यह यात्रा जब यूपी के झांसी पहुंची तो कुंडा के विधायक राजा भैया उसका समर्थन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस यात्रा में शामिल हुए हैं. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए राजा भैया ने कई मुद्दों पर प्रतिक्रिया दी.

  

संभल हिंसा पर बोले राजा भैया 

कुंडा विधायक राजा भैया ने संभल हिंसा पर कहा कि वहां प्रशासन जो काम कर रहा है, वह काबिले तारीफ है. शांति बहाली हो चुकी है. जितना हमको जानकारी है परिस्थितियां सामान्य हैं. हिंसा कहीं भी हो, वह दुखद है. अगर अखिलेश यादव ने कुछ कहा है तो ये उनके दल से पूछा जाए हम उनके कोई प्रवक्ता नहीं है. हमको जो कहना है वह कह रहे हैं. 

Advertisement

वहीं, बांग्लादेश को लेकर राजा भैया ने कहा कि वहां पर ना सिर्फ साधु-संतों के साथ जुल्म हो रहा है बल्कि सभी हिंदुओं के साथ हो रहा है. वो भी महज इसलिए कि वे हिंदू हैं. उनके व्यापारिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा, उनकी हत्याएं हो रही हैं. यहां तक कि चिन्मय दास जी को गिरफ्तार कर लिया गया, जो इस्कॉन जुड़े रहे हैं. जो वकील उनकी पैरवी कर रहे थे उनकी भी हत्या कर दी गई. कुल मिलाकर स्थितियां बद से बदतर होती जा रही हैं. हर हिंदू को यह प्रयास करना चाहिए कि समाज में जागरुकता आए. इसके लिए हम सब तैयार हैं. 

बता दें कि हाल ही में राजा भैया ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट भी किया था. राजा भैया ने कहा था- बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार ने वहां के हिंदुओं पर अत्याचार की पराकाष्ठा कर दी है, चुन चुनकर हिंदुओं को मारा जा रहा है, उनके घरों और दुकानों को निशाना बनाया जा रहा है. वहां पर हिंदुओं की आवाज़ स्वामी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को गिरफ़्तार कर लिया गया है, फिर भी वैश्विक शक्तियां चुप हैं क्योंकि अत्याचार हिंदुओं पर हो रहा है.

इस बीच राजा भैया ने अपनी पार्टी को आदेश दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता भारी संख्या में जमा होकर राजधानी दिल्ली स्थित बांग्लादेश दूतावास के बाहर बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन करें.

Advertisement

हालांकि, उनकी पार्टी जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं को दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने डिटेन कर लिया है. सैकड़ों कार्यकर्ता बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न के खिलाफ सड़क पर उतरे थे. ये लोग बांग्लादेश दूतावास पर धरना प्रदर्शन करने जा रहे थे. डिटेन किए गए लोगों में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष बृजेश राजावत समेत कई बड़े नेता शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement