कानपुर में बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक दिलीप सिंह बजरंगी को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर एक महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए.
एडिशनल डीसीपी (साउथ) महेश कुमार ने बताया कि 5 नवंबर 2024 को पीड़िता ने कलेक्टरगंज थाने में बजरंगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. महिला ने आरोप लगाया कि बजरंगी ने उससे दोस्ती की, उसे घंटाघर के एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया और शादी का झांसा दिया.
शादी का झांसा देकर महिला से रेप
महिला के मुताबिक, आरोपी ने उसके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किए. इस घटना के बाद बजरंगी फरार हो गया था. सोमवार को बजरंगी अपने समर्थकों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ गोविंद नगर थाने पहुंचा और खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की.
यह घटना उस समय हुई जब बजरंगी सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम कर रहा था, पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लिया. साथ ही आत्महत्या की कोशिश और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एक और एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने बताया कि बजरंगी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच जारी है.
आरोपी के थाने के बाहर आत्मदाह की कोशिश करी
इस मामले में एसीपी बाबूपुरवा अंजलि विश्वकर्मा ने बताया कि रेप केस में आरोपी 2 महीने से फरार चल रहा था. गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने थाने के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. उसे कलक्टरगंज थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.