scorecardresearch
 

धर्म परिवर्तन के आरोप में पुलिस के साथ चर्च पर मारा छापा, महिलाओं ने उल्टे पांव दौड़ाए बजरंग कार्यकर्ता

UP News: पुलिस जब चर्च में मौजूद ईसाई पास्टर अनिल को ले जाने की कोशिश की तो वहां महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान पुलिस के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे थे. लेकिन महिलाओं का विरोध देख पुलिस और बजरंगदल कार्यकर्ताओं को उल्टे पांव भागना पड़ा.

Advertisement
X
महिलाओं का विरोध देख बजरंगदल कार्यकर्ताओं को मौके से भागना पड़ा.
महिलाओं का विरोध देख बजरंगदल कार्यकर्ताओं को मौके से भागना पड़ा.

UP News: बहराइच में बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ एक चर्च में उस समय धावा बोल दिया, जब ईसाई पास्टर चंगाई सभा कराकर दर्जनों हिंदू महिलाओं और पुरुषों को ईसाई धर्म ग्रंथ बाइबिल की विशेषता बता रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को देख वहां मौजूद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, पुलिस के साथ वहां पहुंचे बजरंगदल कार्यकर्ताओं को भी महिलाओं ने घेरकर धक्का-मुक्की की. इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल के विभाग संयोजक की तहरीर पर ईसाई पास्टर समेत 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

जिले के नानपारा कस्बे के भग्गा पुरवा में बीती सुबह करीब 10 बजे एक चर्च में भारी तादाद में हिंदू महिलाएं चंगाई सभा के लिए इकट्ठा हुई थीं. जहां पर ईसाई मिशनरी अनिल अपने धर्म की विशेषताएं बता रहे थे. इसी बीच कुछ पुलिसकर्मियों के साथ बजरंगदल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने धावा बोल दिया. सभा स्थल पर पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही वहां मौजूद महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया. 

पुलिस जब वहां मौजूद ईसाई पास्टर अनिल को जबरन ले जाने लगी तो वहां महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. इतना ही नहीं, वहां मौजूद महिलाओं ने ईसाई धर्म में आस्था जताते हुए चर्च में खुद की मर्जी से आने की बात कही. 

महिलाओं का विरोध देख बजरंगदल कार्यकर्ताओं को मौके से भागना पड़ा. इस मामले में नानपारा पुलिस ने बजरंगदल संयोजक दीपक श्रीवास्तव की तहरीर पर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

घटना में महिलाओं के विरोध का सामना कर चुके बजरंगदल के विभाग संयोजक दीपक श्रीवास्तव ने बताया, नानपारा में शहादत इंटर कॉलेज के बगल में एक चर्च है. वहां पर मिहीपुरवा थाना इलाके के मोतीपुर निवासी अनिल ईसाई मिशनरी का काम करते हैं. आसपास के कई गांवों की महिलाओं को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का कार्य कर रहे हैं. हमने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है.  

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. पवित्र मोहन त्रिपाठी के मुताबिक, नानपारा क्षेत्र के भग्गा पुरवा में सूचना मिली कि कुछ लोग हिंदू देवी देवताओं को अपशब्द कह रहे हैं और दूसरे धर्म के लिए प्रेरित कर रहे प्रलोभन दे रहे हैं. इस मामले में मिली तहरीर के आधार पर 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement