scorecardresearch
 

UP: वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, सड़क पर फूंका पुतला

मुजफ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि पश्चिमी सांस्कृतिक को वह सनातन संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे. प्रेमी जोड़ों के मनसूबे पर पानी फेरने के लिए यूपी पुलिस ने भी कमर कस ली है. जगह-जगह महिला पुलिसकर्मी घूम रही हैं, ताकि प्रेमी युगल को रंगे हाथ पकड़ा जा सके.

Advertisement
X
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन

आज 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जा रहा है. उधर, उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वैलेंटाइन डे का विरोध किया है. साथ ही सड़क पर उतर कर वैलेंटाइन डे का पुतला फूंका और वैलेंटाइन डे मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. विरोध कर रहे बजरंग दल कार्यकर्ताओं का कहना था कि पश्चिमी सांस्कृतिक को वे  सनातन संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे. 

Advertisement

पश्चिमी संस्कृति की आड़ में सनातन संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश

इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष अनुज विश्वकर्मा ने बताया कि आज हमने पश्चिमी संस्कृति वैलेंटाइन डे का पुतला फूंका है. युवक-युवतियों को बहला कर पश्चिमी संस्कृति की आड़ में हमारी सनातन संस्कृति को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. उसके विरोध में हमने आज यह पुतला फूंका है. हम सभी को यह बता देना चाहते हैं कि सनातन संस्कृति ही सबसे पहले है और यही रहेगी.

हम पश्चिमी संस्कृति को अपनी सनातन संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे. अपनी सनातन संस्कृति को हमेशा अपने दिलों में जिंदा रखेगें. साथ ही शहर के होटलों में जहां पर लव जिहाद या वैलेंटाइन डे की आड़ में युवक युवतियों को बहलाते हैं, हम इसका पूरा विरोध करेंगे. कोशिश करेंगे कि फिर से कोई श्रद्धा न बने, ताकि उसके 35 टुकड़े न हों. हम लोग ऐसी कोशिश करेंगे कि ऐसी घटना कहीं पर न हो. 

Advertisement

वैलेंटाइन-डे पर होटलों में छापे, कमरे खुलवाकर पुलिस ने की चेकिंग

उत्तर प्रदेश में वैलेंटाइन-डे पर हिंदूवादी संगठनों के साथ ही पुलिस ने भी अभियान शुरू कर दिया है. 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के मौके पर आज बस्ती पुलिस ने जनपद के होटलों पर छापा मारा. मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने शहर के होटलों पर सर्च ऑपरेशन किया.

चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के सत्येंद्र गेस्ट हाउस होटल में पहुंचकर एक-एक कमरे को खुलवाकर चेक किया. इतना ही नहीं होटल के कमरों में रह रहे लोगों का पहचान पत्र भी चेक किया. इसके बाद पुलिस ने होटल के रजिस्टर को भी बारीकी से चेक किया.

Advertisement
Advertisement