scorecardresearch
 

Ballia: गहने नहीं मिले तो दुल्हन ने शादी से किया इनकार, जयमाल के बाद नहीं लिए सात फेरे, बैरंग लौटी बारात

Ballia News: दुल्हन के दरवाजे बैंड बाजा बजा, जमकर आतिशबाजी हुई. नाच, गाने के बाद बारातियों को नाश्ता कराया गया. लेकिन फेरे लेने से पहले मंडप में दूल्हे पक्ष के चढ़ावे को देखकर दुल्हन भड़क उठी.

Advertisement
X
बलिया: दुल्हन ने शादी से किया इनकार
बलिया: दुल्हन ने शादी से किया इनकार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दुल्हन ने शादी से सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि दूल्हे के घरवाले चढ़ावे में कम गहने लाए थे. शादी के दौरान दुल्हन कम गहने देखकर नाराज हो गई. उसने ऐन मौके पर शादी करने से इनकार कर दिया. लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानी. आखिर में दूल्हे पक्ष को बिना दुल्हन के बैरंग लौटना पड़ा. ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. 
 
दरअसल, रविवार शाम को बारात आई थी. दुल्हन के दरवाजे बैंड बाजा बजा, जमकर आतिशबाजी हुई. नाच, गाने के बाद बारातियों को नाश्ता कराया गया. इतना ही नहीं रिवॉल्विंग स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को वरमाला भी पहना दी थी. स्पार्कल गन से भी आतिशबाजी भी की. लेकिन फेरे लेने से पहले मंडप में दूल्हे पक्ष के चढ़ावे को देखकर दुल्हन भड़क उठी.

Advertisement

कथित तौर पर दुल्हन के लिए तय गहने और अन्य सामान दूल्हे पक्ष द्वारा नहीं लाया गया था.  जिसपर बात इतनी बढ़ी कि दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया. बहुत समझाने पर भी नहीं मानी. आखिर में मजबूरन बारात को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा. 

थाने में हुई पंचायत

18 फरवरी को हुई इस शादी में विवाद की सूचना पुलिस को मिली तो वो मौके पर पहुंच गई. बांसडीह थाना क्षेत्र पुलिस ने भी दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. अगले दिन (19 फरवरी) दोनों पक्षों की थाने में पंचायत भी हुई. घंटों बातचीत के बाद भी बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई. 

पुलिस का कहना है कि दूल्हे पक्ष द्वारा दुल्हन के लिए गहने और अन्य सामान नहीं लाया गया था जिससे दुल्हन पक्ष नाराज हो गया था. उन्होंने शादी कराने से इनकार कर दिया. उसके बाद दोनों पक्ष थाने में आए और आपस में बातचीत की. मगर बात नहीं बनी.  

Advertisement

वहीं, दूल्हे का कहना है कि वो बारात में झांकी किये हुए था. झांकी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद झांकी वाला पेमेंट मांगने लगा. उसी बात को लेकर कुछ बहस हुई और उसने पुलिस बुला लिया. जिसके बाद मामला बिगड़ गया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement