उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती का शव रविवार सुबह पेड़ से लटका हुआ मिला. युवती के हाथ पीछे बंधे थे, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतका के पिता ने पड़ोसियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि युवती के हाथ पीछे बंधे थे, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. शव का पोस्टमार्टम पैनल द्वारा किया जाएगा ताकि सटीक कारणों का पता चल सके.
पिता का आरोप पड़ोसियों ने रची साजिश
युवती के पिता, जो घटना के समय लखनऊ में थे, सोमवार को घर पहुंचे और पड़ोसियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि उनके परिवार का पड़ोसियों से पुराना विवाद था और दो साल पहले उनकी बेटियों के साथ छेड़खानी की गई थी, जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी, हालांकि बाद में सुलह हो गई थी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसियों ने उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है और चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना पर अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार झा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेजी से की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.