scorecardresearch
 

UP के बलिया में अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलिया में बाल तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो लापता लड़कियों को भी छुड़ाया गया है.

Advertisement
X
बलिया में बाल तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर)
बलिया में बाल तस्करी के गैंग का भंडाफोड़ (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश पुलिस ने बलिया में बाल तस्करी में शामिल एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके अनुसार गिरोह से दो लापता लड़कियों को भी छुड़ाया गया है.

Advertisement

 पुलिस के अनुसार मनियर थाना क्षेत्र से एक महीने के भीतर दो किशोरियां लापता हो गई थीं. 24 दिसंबर को 17 वर्षीय कल्यात्री प्रजापति मनियर इंटर कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा देने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. उसकी मां की शिकायत के बाद 29 दिसंबर को अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में बाल तस्करी का भंडाफोड़, 5 तस्कर गिरफ्तार, 25 बच्चों का रेस्क्यू

 इसी तरह 13 जनवरी को कक्षा 10 की छात्रा अंजलि राजभर (16) भी इसी स्कूल में गई और लापता हो गई. उसकी मां की शिकायत के आधार पर 22 जनवरी को मामला दर्ज किया गया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) ओमवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए और छापेमारी की, जिसके बाद राजस्थान के पाली जिले से अशोक कुमार कुमावत (25) और किशन भाटी के साथ मनियार के गौरा बगाही (गंगापुर) गांव से मोहन यादव (24) और एक 17 वर्षीय लड़के को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

 पुलिस ने दोनों लापता लड़कियों को बचा लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के बारे में जानकारी दी. तस्कर परिवारों से अलग हुई लड़कियों को निशाना बनाते हैं और उन्हें शादी और घरेलू काम के लिए दूसरे राज्यों में बेचते हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से 35000 रुपये भी बरामद किए. एसपी सिंह ने बताया कि रैकेट की पूरी हद को उजागर करने के लिए आगे की जांच चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement