scorecardresearch
 

ऑनलाइन गेमिंग में पैसों की जरूरत पड़ी तो करने लगे चोरी... जेवरात चुराकर सुनार को बेच देते थे युवक

यूपी के बलिया में ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) की लत में फंसकर दो युवक चोरी करने लगे. दोनों शहर आकर जेवरात चुराकर बेचते थे. इस बारे में पुलिस को पता चला तो दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एएसपी ने बलिया के युवाओं और उनके परिजनों से अपील की है कि ऑनलाइन गेमिंग की लत से बचें.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

देशभर में ऑनलाइन गेमिंग (online gaming) बढ़ती जा रही है. क्या ऑनलाइन गेमिंग की वजह से कोई चोर बन सकता है? दरअसल, यूपी के बलिया से एक ऐसा ही मामला आया है. यहां एक युवक को ऑनलाइन गेमिंग की ऐसी लत लगी कि वह चोरी करने लगा. इस मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला यूपी के बलिया का है. यहां सुखपुरा गांव के दो युवक मोबाइल पर गेम खेलते थे. इसमें एक आरोपी का नाम दिलीप यादव है. गेम खेलते-खेलते दोनों युवकों को इसकी लत लग गई. इसमें पैसे हारने लगे तो और पैसों के लिए गलत रास्ते पर चल पड़े. दोनों अपने गांव से शहर आकर चोरी करने लगे.

यह भी पढ़ें: Lucknow Murder Case: ऑनलाइन गेम की लत, रोक-टोक या गैर मर्द की घर में एंट्री, कैसे कातिल बना नाबालिग बेटा!

पुलिस के मुताबिक, दोनों शहर में सोने और चांदी के जेवरात चुराते थे, जिसके बाद उन्हें बेचने के लिए सुनार के पास जाते थे. जेवरात बेचने के दौरान ही चोरी के बारे में पुलिस को भनक लग गई. इसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने लाखों के जेवरात सुनार के पास से बरामद किए हैं. इसी के साथ नकदी भी मिली है.

Advertisement

पूरे मामले में पुलिस ने क्या कहा?

आरोपी दिलीप यादव सुखपुरा का रहने वाला है. पुलिस की मानें तो उसे ऑनलाइन गेमिंग की लत लग चुकी थी. वह ऑनलाइन जुआ भी खेलता था. गेमिंग के लिए पैसों की जरूरत पड़ने पर वह गांव से शहर आकर चोर बन गया और वह सोने के जेवरात चुराकर एक सुनार को बेचा करता था, जिसे पुलिस ने शहर कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर सुनार के पास से भारी मात्रा में जेवरात और नकदी बरामद की है. ASP ने बच्चों और उनके परिजनों से ऑनलाइन गेमिंग की लत से बचने की अपील की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement