scorecardresearch
 

Ballia: दो पुलिसकर्मी और 16 दलाल गिरफ्तार, दारोगा सहित पूरी चौकी सस्पेंड, ट्रकों से अवैध वसूली में ADG का एक्शन

बलिया में भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापा मारा. इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही वसूली में लिप्त में 16 दलालों की भी गिरफ़्तारी हुई है.

Advertisement
X
बलिया में एडीजी-डीआईजी का एक्शन
बलिया में एडीजी-डीआईजी का एक्शन

यूपी के बलिया में भरौली चेक पोस्ट पर एडीजी और डीआईजी ने संयुक्त रूप से छापा मारा. इस दौरान ट्रकों से अवैध रूप से वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही वसूली में लिप्त में 16 दलालों की भी गिरफ़्तारी हुई है. मामले में पूरी कोरंटाडीह चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है. बताया गया कि शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करी समेत लगातार मिल रही कई शिकायतों के आधार पर ये कार्रवाई हुई.  

Advertisement

डीआईजी (आजमगढ़ रेंज) वैभव कृष्ण ने बताया कि नरही थाना प्रभारी को भी सस्पेंड किया गया है. एफआईआर भी दर्ज हुई है, जिसमें दलालों समेत कई पुलिसकर्मियों के नाम शामिल हैं. मौके से साढ़े 37 हजार रुपये और 14 बाइक बरामद हुई हैं. तथ्य सामने आए हैं कि ये लोग प्रति वाहन 500 रुपये ऐंठते थे और एक रात में करीब हजार वाहन गुजरते हैं. ट्रकों में बालू, गिट्टी, कोयला आदि जाता था. अधिकांश ट्रक बिहार साइड से आते थे. 

डीआईजी का कहना है कि काफी समय हमारे पास सूचना आ रही थी कि ट्रक चालकों से अवैध वसूली की जा रही है. ऐसे में कल रात्रि एडीजी जोन वाराणसी एवं मेरे द्वारा रेकी के बाद सादी ड्रेस में नरही क्षेत्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर भरौली तिराहे पर छापा मारा गया. जिसपर पता चला कि इस वसूली कांड में पुलिसकर्मी भी संलिप्त हैं.

Advertisement

मौके से दो पुलिसकर्मी अरेस्ट हुए, तीन पुलिसकर्मी भाग गए. 16 पुलिस के दलाल पकड़े गए. मामले में कोरंटाडीह पुलिस चौकी पर तैनात सभी कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इससे साथ ही थानाध्यक्ष नरही को भी सस्पेंड किया गया है. 

इस पूरी घटना पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पर लिखा- उत्तर प्रदेश में हो रहा नया खेल, पहले होता था ‘चोर-पुलिस’ और भाजपा राज में हो रहा है ‘पुलिस-पुलिस’, ये है अपराध के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का भंडाफोड़. 

Live TV

Advertisement
Advertisement