यूपी के बलिया में DM ऑफिस के सामने मारपीट की हैरान कर देने वाली घटना हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि महिलाएं एक शख्स को पीट रही हैं. जिसकी पिटाई हुई वो एक यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष है. आरोप है कि उसने नौकरी के नाम पर ठगी की, इसी वजह से महिलाओं ने उसकी धुनाई कर दी.
दरअसल, ये मामला बलिया कलक्ट्रेट परिसर का है. यहां घने कोहरे में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब महिलाओं ने एक शख्स को पीटा शुरू कर दिया. जानकारी जुटाने पर पता चला कि जिसकी पिटाई हुई उसका नाम कमलेश खरवार है, जो कि खरवार महासभा के यूथ विंग का प्रदेश अध्यक्ष है.
'नौकरी और आवास दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए'
महिलाओं का आरोप है कि उसने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है. महिलाओं ने कहा कि नौकरी और आवास दिलाने के नाम पर उसने 10 लाख रुपये लिए. मगर, आज तक न नौकरी मिली और न पैसा. महिलाओं ने कहा कि उन्होंने जेवरात बेचकर पैसे दिए थे.
देखिए वीडियो...
DM के पास पहुंची थीं महिलाएं, तभी हो गया आमना-सामना
इसी मामले में शिकायत करने के लिए वो DM के पास पहुंची थीं. तभी आरोपी से उनका आमना-सामना हो गया. इसके बाद तो महिलाओं का सब्र टूट गया और कलक्ट्रेट परिसर के सामने ही नेताजी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.