scorecardresearch
 

बलरामपुर: नाबालिग बच्ची से रेप के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलरामपुर जिले में नाबालिग बच्ची से बलात्कार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यहां छह साल की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद से ही आरोपी फरार था. जिसके बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी.

Advertisement

एक एजेंसी के मुताबिक आरोपी की पहचान अमर प्रताप (30) के रूप में हुई है. घटना सोमवार को उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी. इसी दौरान प्रताप आया और उसे बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया. जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया.

यह भी पढ़ें: चलती एंबुलेंस में नाबालिग से रेप... वारदात में दीदी और जीजा भी शामिल, पूरी रात बनाकर रखा बंधक

आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद जब बच्ची घर पहुंची तो उसने परिजनों को पूरी बात बता दी. जिसके बाद परिजनों ने  थाने में शिकायत दर्ज करवाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि बच्ची के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था.

वहीं, छापेमारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी बच्ची के पड़ोस में ही रहता है और कई दिनों से बच्ची पर बुरी नजर रख रहा था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement