500 साल की प्रतीक्षा के बाद भव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. ऐसे में लोग रामलला के लिए उपहार लेकर अयोध्या पहुंच रहे हैं. लखनऊ की कुछ महिलाओं ने रामलला के लिए बनारसी पोशाक तैयार कराई है. बनारस के बुनकरों द्वारा हाथ से तैयार पोशाक को रामलला की प्रतिमा के लिए तैयार किया है.
इन महिलाओं का कहना है कि हम पर्व, उत्सव और विशेष अवसरों पर बनारसी साड़ी पहनते हैं. तो रामलला के संग्रह में भी बनारसी पोशाक होनी चाहिए. महिलाओं का कहना है कि यह उत्सव उनके लिए नहीं बल्कि जितने भी राम भक्त हैं सभी के लिए दिवाली की तरह है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में 56 तरह का पेठा, रथ से पहुंचेगा अयोध्या
रामलला के लिए तैयार हुई बनारसी पोशाक
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर देश-विदेश से रामलला के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं. इसमें 2100 किलो का घंटा, 108 फीट लंबी अगरबत्ती, 1100 किलो वजनी एक विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फीट ऊंचा ताला और चाबी जैसे उपहार शामिल हैं. एक घड़ी भी प्रभु को अर्पित की जाएगी जो आठ देशों का समय एक साथ बताएगी.
देश-विदेश से आ रहे हैं रामलला के लिए उपहार
इसके अलावा रामलला के लिए आगरा से 56 प्रकार का पेठा बनाकर भेजा गया है. कुछ पेठों को स्पेशल प्रभु श्री राम के लिए पहली बार बनाया गया था. इसे रथ द्वारा 56 भोग की थालों को अयोध्या भेजा गया है. 15 जनवरी को आगरा से अयोध्या के लिए रथ रवाना हुआ. रथ का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया. 8 घंटे के रास्ते में करीब 30 घंटे लगेगें.