यूपी के बांदा में एक युवक ने अपने ही दोस्त पर चाकू से जानलेवा कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज जारी है. वहीं, आरोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मामला बबेरू कोतवाली के अनौसा गांव का है.
यहां रहने वाले अनस को उसके दोस्त नफीस ने फोन करके घर में मिलने के लिए बुलाया. नफीस ने शराब पी रखी थी. अनस के घर आते ही नफीस उसे गालियां देने लगा. जिसके कारण अनस की उससे बहस हो गई. बात मारपीट तक जा पहुंची. फिर नफीस ने चाकू से अनस के पेट पर कई वार कर दिए.
इस कारण अनस गंभीर रूप से घायल हो गया. पेट से खून बहने लगा. अनस की चीख पुकार सुनकर उसके परिजन नफीस के घर पहुंचे. देखा कि अनस वहां खून से लखपथ हालत में पड़ा हुआ है. उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अनस के पेट में कई टांके लगे. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
वहीं, अनस के परिजनों की तहरीर पर नफीस के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनस के परिजनों ने बताया कि अनस और नफीस दोस्त हैं. लेकिन नफीस दबंद और मनबड़ किस्म का आदमी है. उसने बिना किसी मतलब के अनस से लड़ाई की. दोनों की पुरानी कोई रंजिश नहीं है. उधर, DSP राकेश कुमार सिंह ने बताया कि नफीस को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे हमला करने के असल कारणों का पता लगाया जा रहा है.