यूपी के बांदा जिले में बजरंग दल के एक पदाधिकारी को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने की खबर सामने आई है. जिसके चलते परिवार दहशत में है. पीड़ित ने बताया कि उसे मुंबई से कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने कहा कि मैं अंडरवर्ल्ड से बोल रहा हूं, तुम्हारी और तुम्हारे पूरे परिवार की हत्या कर दूंगा. फिलहाल, पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पता चला कि ये धमकी किसी और ने नहीं बल्कि पीड़ित के चचेरे भाई ने दी थी.
हिंदूवादी नेता ने बांदा कोतवाली पहुंचकर शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू की. चूंकि, इसके पहले मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल अधीक्षक बांदा और एक बीजेपी नेता को भी धमकी मिल चुकी है. इसलिए पुलिस अलर्ट है.
दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के डीएम कॉलोनी के रहने वाले अंकित पांडेय ने पुलिस को बताया कि वह बजरंग दल से जुड़ा है. बीते दिन उसके मोबाइल पर कॉल आई थी. कॉल करने वाले ने कहा- अंकित पांडेय बोल रहे हो, मैं अंडरवर्ल्ड मुंबई से बोल रहा हूं. तेरी और तेरे परिवार की हत्या कर दूंगा. पूरे गांव को बम से उड़ा दूंगा. सब जानकारी रखता हूं.
इस धमकी भरे कॉल से अंकित का पूरा परिवार भयभीत है. इसके पहले उसके घर में उर्दू में लिखा लेटर भी फेंका गया था. जिसमें लिखा था कि तुम ज्यादा हिंदूवादी नेता मत बनो, बांदा की मस्जिद गिराने में तुम्हारा हाथ है. लखनऊ के कमलेश तिवारी वाला हाल होगा तुम्हारा.
इस घटना के बाद अंकित की सुरक्षा में पुलिस की तैनाती की गई थी. लेकिन अब फिर से धमकी भरी कॉल आने से हड़कंप मच गया है. अंकित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. मामले में DSP सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि अंकित पांडेय जो बजरंग दल के नेता हैं, उन्होंने कोतवाली नगर में शिकायती पत्र दिया है. इसमें जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है.
शुरुआती जांच में पाया गया कि ये धमकी इनके चचेरे भाई के द्वारा दी गई. इस संबंध में तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है.