उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नेता की दबंगई देखने को मिली, जिसने पुलिस की मौजदगी में फायरिंग कर इलाके में दहशत फैला दी. मामला जमीन विवाद से जुड़ा था. जबरन कब्जे की जांच-पड़ताल के लिए पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी. इसी बीच दबंग नेता ने अपनी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया. नेता सत्ताधारी दल से जुड़ा बताया जा रहा है.
दरअसल, पूरा मामला बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं इलाके का है. यहां पार्क की जमीन पर कब्जा और फायरिंग करके मोहल्ले में दहशत फैलाने वाला व्यक्ति कथित तौर पर बीजेपी का पूर्व मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है. उसका नाम राजेश गुप्ता है. आरोप है कि राजेश ने तिंदवारी रोड में एक जमीन पर गेट लगवाकर कब्जा किया है. इसकी शिकायत मोहल्ले वालो ने डीएम से की थी.
डीएम ने जांच कराई तो यह प्लॉट विकास प्राधिकरण बांदा में पार्क के रूप दर्ज निकला, जिस पर डीएम ने तत्काल कब्जा खाली कराए जाने के आदेश दिए. मोहल्ले वालों ने बताया कि पार्क में सफाई करने के दौरान नेता अपने साथियों संग आ धमका और सफाई कर रहे लोगों को धमकाने लगा, न मानने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया.
नेता की यह करतूत पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इसमें साफ दिखाई दे रहा कि राजेश गुप्ता हाथ में पिस्टल लिए लोगों से झगड़ रहा है और हवाई फायर कर रहा है. पुलिस की मौजूदगी में पिस्टल कुर्ते के नीचे रखते हुए भी दिख रहा है.
फिलहाल, पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज किया है. दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. DSP सिटी राजीव प्रताप ने कहा कि शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारी रोड के रहने वाले कुछ लोगों ने शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि जमीन विकास प्राधिकरण द्वारा पार्क के लिए आवंटित की गई थी, जिसकी जांच तहसीलदार ने की थी. जमीन वास्तव में विकास प्राधिकरण ने पार्क के लिए दी थी. इसको लेकर दो पक्षों में आपस में कहासुनी हुई, जिसमें फायर भी किया गया. दोनों पक्षों को थाना ले जाया गया, तहरीर के आधार पर केस दर्ज आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.