scorecardresearch
 

UP: दहेज में नहीं मिली बुलेट तो लौट गई बारात, दूल्हा समेत 7 के खिलाफ केस दर्ज

बांदा में दूल्हे को जब दहेज में बुलेट नहीं मिली तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया, लेकिन जब दुल्हन पक्ष के लोगों ने आश्वासन दिया कि एक महीने में बुलेट दिला देंगे तो फिर शादी हुई. लेकिन जैसे ही दुल्हन अपने ससुराल पहुंची, वहां उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इस मामले में दूल्हा समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
दहेज में नहीं मिली बुलेट तो दूल्हे ने किया शादी से इनकार
दहेज में नहीं मिली बुलेट तो दूल्हे ने किया शादी से इनकार

यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी में बुलेट न मिलने पर दूल्हा भड़क गया और उसके घर वाले बारात वापस ले गए. मामला इतना बिगड़ गया कि बात पुलिस तक पहुंच गई. अब दहेज लेने के चक्कर में दूल्हा और उसके घर वाले जेल की हवा खाएंगे.  

Advertisement

शादी के समय जब दूल्हा पक्ष के लोग अड़े हुए थे, उस समय दुल्हन पक्ष के लोगों ने खूब मनाया था, लेकिन वो राजी नहीं हुए. जिस पर लड़की के पिता ने बुलेट देने के लिए एक महीने का समय मांगा और शादी के लिए पंचायत की, जिसके बाद शादी हुई लेकिन बुलेट न मिलने पर नवविवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ना देना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर पीड़ित पिता थाना पहुंचा और उसने दहेज लोभियों की शिकायत की. पीड़ित की शिकायत पर दूल्हे समेत 7 घरवालों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है. 

बुलेट और दो लाख की अतिरिक्त डिमांड

कालिंजर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी गिरवां थाना क्षेत्र में 25 फरवरी को तय की थी, पीड़ित ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर बेटी की शादी करने की बात कही थी. जब बारात दरवाजे पर आ गई तो दूल्हे पक्ष के लोग दहेज में बुलेट और दो लाख रुपये की अतिरिक्त डिमांड करने लगे. पीड़ित ने अपनी हैसियत का हवाला देते हुए मना कर दिया, लेकिन इन्होंने विदाई तक व्यवस्था करने को कहा. पीड़ित गिड़गिड़ाता रहा लेकिन वो नहीं माने और सुबह दहेज में बुलेट न मिलने पर बारात लेकर वापस चले गए.  

Advertisement

UP: जयमाल के वक्त दूल्हे ने शराब के नशे में की ऐसी हरकत कि दुल्हन ने बुला ली पुलिस, फिर...

बुलेट के लिए मांगा एक महीने का टाइम

उसने रिश्तेदारों को बुलाकर पंचायत की और दहेज में रुपये और बुलेट के लिए एक महीने का समय मांगा. जिसके बाद दूल्हे और उसके परिजनों ने दोबारा आकर शादी की रस्में पूरी की. पीड़ित ने आगे आरोप लगाया कि बेटी जैसे ही ससुराल पहुचीं तो मौजूद ससुरालीजनों ने दहेज को लेकर प्रताड़ना देना शुरू कर दिया. बुलेट न मिलने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने शुरू कर दिया. पीड़ित जब बेटी को ससुराल लेने गया तो उसे भी धमकी दी, उसने पुलिस बुलाई और पुलिस की मौजूदगी में बेटी को ससुराल से मायके लेकर पहुंचा. 

UP News: गर्मी में कूलर के सामने बैठने के लिए भिड़े बाराती, गुस्साई दुल्हन ने शादी से किया इनकार, बैरंग लौटा दूल्हा

इस दौरान उसके गहने और कपड़े सब कुछ ससुरालियों ने रख लिए. उसने बेटी के खातिर के फिर से पंचायतें और रिश्तेदारों से गिड़गिड़ाया लेकिन बात नहीं बनी, जिससे परेशान होकर उसने पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर दूल्हे सहित 7 ससुरालीजनों के खिलाफ गंभीर धारा में केस दर्ज किया है.  

Advertisement

दुल्हन के ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत

SHO थाना गिरवां राकेश तिवारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है, जिसमें दहेज से सम्बंधित आरोप लगाए हैं, मामले में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, आगे की विवेचनात्मक कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement