scorecardresearch
 

'लड़कियों को ब्लैकमेल करेगा...', शख्स ने युवक को दी तालिबानी सजा, लाठी-डंडे से पीटा

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक की एक शख्स ने कमरे में बंद करके पिटाई कर दी और उसे मरणासन्न हालात में पहुंचा दिया. फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
मामले की जानकारी देते DSP अजय कुमार सिंह
मामले की जानकारी देते DSP अजय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.जिसमें एक शख्स दूसरे युवक की पिटाई कर रहा है. शख्स युवक को बेल्ट, लात, डंडे से बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है. इस दौरान युवक गिड़गिड़ा रहा था, फिर भी पीटने वाला शख्स उसकी एक नहीं सुन रहा था. फिलहाल वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

फोन तोड़ा, लाठी और डंडे से पीटा

पुलिस के मुताबिक वायरल वीडियो पैलानी थाना क्षेत्र का है. वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि आरोपी पीड़ित से कह रहा है कि और मोबाइल चोरी करोगे और लड़कियों की फ़ोटो वायरल करोगे, ब्लैकमेल करोगे. पीड़ित गिड़गिड़ाना शुरू किया लेकिन फिर वह तालिबानी जैसी सजा देता नजर आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: पहले हंसिया से किया हमला, फिर दे मारा सिलबट्टा... बांदा में बहू ने सास को बेरहमी से उतारा मौत के घाट

वीडियो में आरोपी ने पीड़ित का मोबाइल भी डंडे से तोड़ डाला. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन ले लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वीडियो कब का है, अभी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है.

Advertisement

अपराधिक किस्म के हैं दोनों युवक

DSP अजय कुमार सिंह ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसको संज्ञान में लेकर जांच की गई तो पता चला कि पिटाई करने वाला शख्स छोटू शुक्ला है. छोटू पैलानी का रहने वाला है. वहीं, जिसकी पिटाई हुई है उसका नाम अंकित है. छोटू तिंदवारी क्षेत्र का रहने वाला है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है. जांच में पाया गया है कि दोनों ही अपराधिक किस्म के हैं. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement