यूपी के बांदा में एक शोहदे से परेशान होकर युवती के परिजनों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि एक युवक उसको फोन करके पढ़ाई में व्यवधान करता है, साथ ही ब्लैकमेल करता है, जिससे परेशान होकर लड़की ने अपना मोबाइल नंबर बदल लिया, जिस कारण युवक की बात होने के चलते उसने इंस्टाग्राम में युवती सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भरी पोस्ट डाल दी. जिससे परेशान होकर युवती के पिता पुलिस अधीक्षक के पास पहुँच गए और उन्होंने एसपी से शिकायत कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
एसपी ने संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं. फिलहाल थाना प्रभारी ने आरोपी शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. जहां के रहने वाले पीड़ित ने कोतवाली में शिकायत के दौरान बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी को गिरवां थाना क्षेत्र का एक युवक पिछले 2 सालों से पढ़ाई में व्यवधान करता है, साथ ही ब्लैकमेल कर पैसो की डिमांड करता है. जिसकी शिकायत थाना में की गई.
राजस्थान में पढ़ती है पीड़ित
पीड़ित पिता ने आगे पुलिस को बताया कि उसकी बेटी राजस्थान में पढ़ रही है, बेटी ने परेशान होकर अपना मोबाइल नंबर बदल लिया, जिससे युवक की बात नहीं हो पा रही. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक ने बीते तीन दिनों से इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर मुझे सहित बेटी को गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहा है, बदनाम कर रहा है.
24 घंटे में देख लेने की धमकी दी
पिता ने यह भी आरोप लगाया कि उसने 24 घंटे में देख लेने की धमकी दी है. पीड़ितों ने एसपी से शिकायत कर आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एसपी ने पीड़ित परिवार को न्याय और आरोपी पर कार्रवाई की बात कही है और आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
SHO ने दिया न्याय का भरोसा
SHO कोतवाली नगर अनूप दुबे ने बताया कि पीड़ित ने शिकायती पत्र दिया है, जिसमें मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय दिया जाएगा.