यूपी के बांदा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. इस बात की जानकारी पुलिस ने एक न्यूज एजेंसी को दी. जिसके मुताबिक युवती को उसकी मां ने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था. जिसके बाद युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी. इस मामले में युवती और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरा मामला जिले के बल्लन गांव का बताया जा रहा है.
हत्या के बाद शव को तालाब के पास फेंककर हुए फरार
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि 30 जुलाई को पुलिस ने राजुलिया का शव तालाब के पास से बरामद किया था. वहीं, मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया. साथ ही पुलिस पुलिस ने महिला की बेटी नीतू और उसके प्रेमी अतुल अर्क को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, घटना में शामिल एक आरोपी अभी भी फरार है.
यह भी पढ़ें: बेटे ने प्रॉपर्टी विवाद में किया पिता का मर्डर, पुलिस को गुमराह करने के लिए रची ये साजिश, ऐसे अरेस्ट हुआ आरोपी
एएसपी ने बताया कि महिला का गला घोंटा गया था, जिससे गर्दन की हड्डी टूट गई थी. वहीं, हत्या के बारे में पता न चले, इसके लिए पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने उसका शव तालाब के पास फेंक दिया और फिर वहां से फरार हो गए.
इस वजह से की थी हत्या
एएसप मिश्रा ने बताया कि 29 जुलाई की रात को महिला ने बेटी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था. जिस पर उसने बेटी को डांट लगाई थी.इससे गुस्से में आकर दोनों ने अपने साथी दादुवा रैदास की मदद से उसकी हत्या कर दी. पुलिस का दावा है कि दादुवा रैदास को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.