scorecardresearch
 

'अब्बा बचा लीजिए, ये लोग मुझे फांसी पर चढ़ा देंगे...', बांदा की बेटी की दुबई से गुहार, ऐसे हुई ट्रैफिकिंग का शिकार

दुबई जेल में बंद बांदा की युवती ने पिता को फोन कर अपनी आपबीती सुनाई है. युवती ने कहा कि आगरा के उजैर ने उसे इलाज कराने के बहाने दुबई में रहने वाली एक फैमिली को बेच दिया. दो साल तक वो उसे प्रताड़ित करते रहे, और अब बेटे की मौत केस में फंसा दिया.

Advertisement
X
बांदा की युवती को दुबई में फांसी
बांदा की युवती को दुबई में फांसी

यूपी के बांदा जिले की रहने वाली एक युवती को दुबई में फांसी की सजा हुई है. आगरा के युवक के चक्कर में वह ह्यूमन ट्रैफिकिंग का शिकार हो गई और दुबई पहुंच गई. इधर, युवती के माता-पिता ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है. पिता का कहना है कि जालसाजों ने उनकी बेटी शहजादी को जबरन फंसा दिया है. आग में जलने के बाद फेस का इलाज कराने के लिए दुबई भेजा था, जहां एक बच्चे के गैरइरादतन कत्ल के इल्जाम में उसे फंसा दिया गया. 

Advertisement

परेशान पिता ने अब कोर्ट के माध्यम से जालसाजी करने वाले आगरा के युवक उजैर, उसके बुआ-फूफा सहित 4 लोगो के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हाल ही में युवती ने दुबई से फोन कर पिता को आपबीती सुनाई थी. उसने रोते हुए अब्बा से कहा था कि आगरा के उजैर ने उसे इलाज कराने के बहाने दुबई में रहने वाले फैज अहमद और उसकी पत्नी नादिया को बेच दिया है. दो साल तक फैज, उसकी पत्नी नादिया, मां, भाई उसे प्रताड़ित करते रहे. विरोध पर फैज ने बेटे की हत्या में उसे फंसा दिया. फैज के सात वर्षीय बेटे की गलत इलाज के कारण मौत हुई थी. आरोपी दंपति भी आगरा के हैं. 

दरअसल, मटौंध थाना क्षेत्र के गोयरा मुगली गांव के रहने वाले शब्बीर खां की तीन बेटियों में सबसे छोटी बेटी शहजादी 8 वर्ष की उम्र में चूल्हे में खाना बनाने के दौरान जल गई थी. शब्बीर ने बताया कि जलने से बेटी का चेहरा खराब हो गया था. बेटी एक संस्था में काम करती थी. उसी दौरान आगरा के रहने वाले उजैर नाम के लड़के से उसकी फेसबुक से दोस्ती हुई. उजैर ने बेटी को झांसे में ले लिया और इलाज के लिए दुबई भेजने के लिए राजी कर लिया. उसने कहा कि दुबई में उसके बुआ-फूफा रहते हैं, वो उसे हेल्प करेंगे. इस बीच उजैर ने डेढ़ लाख रुपये भी ऐंठ लिए.  

Advertisement
आरोपी उजैर और पीड़िता शहजादी

बकौल शब्बीर- बेटी जब दुबई चली गई तो उजैर ने वहां अपनी बुआ से कहा कि इसको आने नहीं देना. बेटी शहजादी जहां रहती थी वहां एक और फैमली रहती थी, जिसका नाम नाजिया है और उसके पति का नाम फैज है, उनके हाथों शहजादी को बेच दिया. दंपति के एक छोटा बच्चा था जो बीमार था. उसे इंजेक्शन लगवाने जाना था. नाजिया हमारी बेटी को जबरदस्ती ले गई. इलाज के बाद घर आ गए और बच्चे की मां ड्यूटी चली गई. तभी बच्चे की तबीयत बिगड़ गई फिर अस्पताल ले गए लेकिन वहां बच्चे की मौत हो गई. 

इसके बाद दुबई पुलिस ने जांच शुरू की. शुरू में किसी पर आरोप नहीं लगाए. लेकिन 10 दिन दंपति ने कह दिया कि बेटी शहजादी ने बच्चे की सही से केयर नहीं की इसलिए उसकी मौत हो गई. उन्होंने हमारी बेटी को जबरन फंसा दिया है. बेटी वहां जेल में है. वहां के कानून के मुताबिक, बेटी को फांसी की सजा हो गई है. अक्टूबर में फांसी होगी. 

इधर, बांदा में शहजादी के पिता शब्बीर ने रोते हुए PM मोदी से बेटी को बचाने की गुजारिश की है. इसके साथ साथ शब्बीर ने कोर्ट में शिकायती पत्र देकर आगरा के उजैर और उसके रिश्तेदार सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 370/ 370 A/ 419/ 420/ 386/ 311/ 367 का तहत केस दर्ज किया है.

Advertisement

मामले में मटौंध थाना के SHO राममोहन राय ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने आगरा के रहने वाले युवक समेत 4 लोगो पर आरोप लगाये हैं. मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement