scorecardresearch
 

X-Ray मशीन के अंदर घुसा चूहा तो हुआ ये हाल, फिर से चर्चा में बांदा का अस्पताल

बांदा के जिला अस्पताल में एक महीने से X-Ray मशीन खराब पड़ी है. मशीन खराब होने से मरीजों को काफी परेशान हो रही है. पता चला कि चूहे ने मशीन में घुस कर X-Ray मशीन के तारों को खा लिया, जिससे वह खराब हो गई है. इसे ठीक करवाने के लिए लखनऊ से इंजीनियर को बुलाया गया है.

Advertisement
X
एक महीने से खराब है X-Ray मशीन.
एक महीने से खराब है X-Ray मशीन.

बांदा के जिला अस्पताल की डिजिटल X-Ray मशीन के अंदर चूहा घुस गया. वहां उसने तारों को कुतर दिया जिससे X-Ray मशीन खराब हो गई. मशीन को ठीक करवाने के लिए लखनऊ से इंजीनियर को बुलाया गया है. वहीं, X-Ray मशीन खराब होने से मरीजों को काफी परेशान हो रही है.

Advertisement

मरीजों का कहना है कि X-Ray मशीन अभी खराब नहीं हुई है. बल्कि एक महीने से खराब है. इसके चलते हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हमें प्राइवेट अस्पतालों से X-Ray पड़ रहा है. वहां मनमाने रेट के मुताबिक हमसे पैसे ऐंठे जा रहे हैं. मरीजों ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द मशीन को ठीक करवाया जाए.

उधर जब 'आजतक' की टीम ने जिला अस्पताल के CMS डॉक्टर SN मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि मशीन को ठीक करवाने के लिए इंजीनियर को बुलवाया गया है. जल्द ही मशीन को ठीक करवाया जाएगा.

कुत्तों का आशियाना बना जिला अस्पताल
बता दें, इससे पहले भी बांदा अस्पताल से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुत्ते अस्पताल में मरीजों के इलाज के बाद बचे डस्ट मैटेरियल को खाते दिखे. वीडियो वायरल होने के बाद CMS डॉक्टर एसएन मिश्रा ने अस्पताल कैंपस का निरीक्षण कर जांच के आदेश दिए. जानकारी के मुताबिक, यहां कुत्तों ने अस्पताल को ही अपना आशियाना बना रखा था. मरीजों को कुत्तों के रहने से इलाज में खतरा महसूस होने लगा था. वायरल वीडियो में दिखा कि स्ट्रेचर के ऊपर मरीज का इलाज हो रहा है. इनके पास परिजन बैठे हैं और नीचे डस्टबिन से कुत्ता कुछ खाता नजर आ रहा है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement