scorecardresearch
 

UP का वो सरकारी अस्पताल, जहां मरीजों के बेड पर चढ़ जाता कुत्ता... गलियारे में घूमती गाय

मामला बांदा जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने इमरजेंसी वार्ड का है, जहां भर्ती मरीज के बेड पर एक कुत्ता चढ़कर बिस्किट खाते नजर आ रहा है. इसका वीडियो किसी मरीज के तीमारदार ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इस पर अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
मरीज के बेड पर चढ़कर बिस्किट खाता कुत्ता
मरीज के बेड पर चढ़कर बिस्किट खाता कुत्ता

उत्तर प्रदेश के बांदा का जिला अस्पताल फिर से सुर्खियों में है. वार्ड में भर्ती एक मरीज के बेड पर चढ़कर कुत्ता उसके बिस्किट खाते हुआ नजर आ रहा है तो वहीं एक गाय भी अस्पताल में घूमती नजर आ रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है. फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) ने जांच के निर्देश देकर कार्यवाही के आदेश दिया है. 

Advertisement

मामला जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर में बने इमरजेंसी वार्ड का है, जहां भर्ती मरीज के बेड पर एक कुत्ता चढ़कर बिस्किट खाते नजर आ रहा है. इसका वीडियो किसी मरीज के तीमारदार ने बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. साथ ही एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक गाय मरीजों के बीच से अस्पताल कैम्पस में घूमती नजर आ रही है.

वीडियो वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया में कार्यवाही की मांग करते दिखाई दिए. खास बात है कि जिला अस्पताल में आये दिन आवारा कुत्ते दिखाई दे जाते हैं. फिलहाल CMS ने ड्यूटी इंचार्ज के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये है. गाय के मामले को लेकर CMS ने बताया कि पीछे का गेट मरीज खोल देते हैं, जिससे गाय आ गयी होगी.

CMS डॉक्टर SN मिश्र ने इंडिया टुडे को बताया कि एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच कराई जा रही है, जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी, कम्पनी को भी निर्देश दिए हैं कि मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी में निगरानी रखें, हमारे यहां 3 शिफ्टों में ड्यूटी लगाई जा रही है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement