यूपी के बांदा में एक पति ने अपनी ही पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच तलाक का केस चल रहा था. शुक्रवार को पत्नी कोर्ट में तारीख पर आई थी. वहीं, जब वह घर लौट रही थी, तभी पति ने उसे रास्ते में रोक लिया और फिर जंगल में ले जाकर बेरहमी से पीटा व इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी.
14 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस ने शव मिलने पर पहचान कराई और पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र का है. जहां आहार गांव की रहने वाली सुमन की शादी 14 साल पहले बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव के रामबाबु पटेल से हुई थी. सुमन के दो बच्चे हैं.
यह भी पढ़ें: बेवफाई के शक में पत्नी की हत्या, पति ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
अवैध संबंध के शक में उतारा मौत के घाट
पुलिस के मुताबिक रास्ते में पति ने रोका और अवैध संबंध के शक में पहले मारपीट की फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. महिला के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर केस दर्ज करके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले में ASP शिवराज ने बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आहार गांव के पास एक शव मिला था. जिसकी पहचान कराई गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जांच की गई तो पता चला कि महिला पास के गांव की रहने वाली थी. उसका परिवार में विवाद चल रहा था. कोर्ट से तारीख करके घर लौट रही थी. महिला के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. पति से पूछताछ की गई है तो उसने घटना स्वीकार कर ली.