scorecardresearch
 

'तलाक दिए बिना पति ने की दूसरी शादी, वीडियो कॉल पर देता है धमकी...', महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती

बांदा के चिल्ला थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि शादीशुदा होते हुए उसके पति ने दूसरी शादी कर ली. फिर उसी युवती के साथ रहने लगा. उसके बाद वीडियो कॉल करके महिला से 3 लाख की डिमांड करने लगा. फिलहाल पुलिस आरोपी पति की तलाश कर रही है.

Advertisement
X
आरोपी पति फिलहाल फरार है.
आरोपी पति फिलहाल फरार है.

यूपी के बांदा में एक पत्नी ने अपने पति पर शादीशुदा होते होते हुए दूसरी महिला के साथ शादी करने का आरोप लगाया है. साथ ही कि अब वो उसे वीडियो कॉल करके धमकाता है और पैसे मांगता है. मामला चिल्ला थाना क्षेत्र का है. महिला ने बताया कि उसके पति का किसी दूसरी युवती से अफेयर था, जिस कारण वह घर में अक्सर लड़ाई-झगड़ा करता था.

Advertisement

पति के अफेयर का पता होने के बावजूद वह सब कुछ सहती रही. लेकिन बाद में उसके पति ने उस युवती से शादी भी कर ली और उसी के साथ रहने लगा. महिला ने बताया, ''बिना तलाक दिए मेरे पति ने दूसरी युवती से शादी कर ली. उसके साथ लिव-इन रिलेशन में रहने लगा. फिर वहीं से मुझे वीडियो कॉल करके पैसों की डिमांड करने लगा.''

पीड़िता ने बताया, ''यहां तक कि वो तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर मुझे WhatsApp पर भेजता है. पति कई दिन से कह रहा है कि उसे तीन लाख रुपये चाहिए. अगर मैं उसे रुपये नहीं दूंगी तो वो मुझे जान से मार डालेगा.''

महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी. चिल्ला थाना के SO प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि आरोपी पति उस युवती के साथ फरार था. उन दोनों की तलाश की गई तो युवती पुलिस को मिल गई. पता चला कि वह गर्भवती है. फिलहाल आरोपी पति की तलाश की जा रही है. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement