scorecardresearch
 

'मैं ससुराल नहीं आऊंगी...', बार-बार बुलाने पर भी मायके से नहीं लौटी बीवी, पति ने कर लिया सुसाइड

बांदा के शंकर नगर में बीवी के मायके से वापस न लौटने पर एक पति इतना नाराज हुआ कि उसने आत्महत्या कर ली. तीन महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी अपने मायके चली गई थी.

Advertisement
X
तीन महीने पहले हुई थी शादी.
तीन महीने पहले हुई थी शादी.

यूपी के बांदा में एक युवक ने अपनी शादी के महज 3 महीने बाद खुदकुशी कर ली. मामला शंकर नगर इलाके का है. जानकारी के अनुसार, यहां रहने वाले एक युवक की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. वह पेशे से मजदूर था. उसकी पत्नी शादी के कुछ दिन बाद ही मायके चली गई थी. पति को लगा कि वो जल्द ही लौट आएगी. लेकिन उसकी बीवी वापस आ ही नहीं रही थी.

Advertisement

पति ने बीवी को कई बार फोन करने ससुराल वापस आने को कहा. बीवी हमेशा यह बहाना बना देती थी कि वह बीमार है. जैसे ही ठीक होगी लौट आएगी. लेकिन मंगलवार को जब पति ने फिर से फोन करने पत्नी को वापस आने के लिए कहा तो उसे ऐसा जवाब मिला जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाया.

पत्नी ने कहा कि वो ससुराल वापस नहीं आएगी. बस इतना सुनते ही पति को गुस्सा आ गया और उसने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी. पति ने अपने ही घर में आत्महत्या की. जब परिवार वालों को पता लगा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से उतारा.

फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. फिलहाल इस मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी. उधर मृतक के परिजनों ने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि मृतक की पत्नी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.

Advertisement

DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शंकर नगर की रहने वाले एक युवक ने परिवारिक कलह के चलते आत्महत्या कर ली है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement