यूपी के बांदा में जबरन जेंडर चेंज कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां कुछ लोगों का आरोप है कि किन्नर संगठन के लोग नवयुवकों को पैसों का लालच देते हैं. घुमाने के बहाने ले जाते हैं, फिर डरा-धमकाकर किन्नर बना देते हैं. पहले जिन लोगों ने विरोध किया, उनकी बेरहमी से पिटाई की गई. अब तक करीब 6 से ज्यादा लोग इनके शिकार हो चुके हैं. किन्नर बनाने का काम कानपुर में ऑपरेशन कर किया जाता था. पीड़ितों ने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में अलग-अलग पीड़ितों की तहरीर पर चार केस दर्ज किए हैं.
जानकारी के अनुसार, यह मामला अतर्रा कोतवाली क्षेत्र का है. यहां के कई किन्नर शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. आरोप लगाया कि अन्य किन्नर संगठन के लोग जबरन लोगों को किन्नर बना रहे हैं, विरोध करने पर मारपीट और प्रताड़ित करते हैं. मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. वीडियो में किन्नर एक युवक को निर्वस्त्र कर मारता दिखाई दे रहा है.
नौशाद से जाह्नवी और शिवाकांत से खुशबू बनाए गए पीड़ितों ने कहा कि ये लोग हमें अच्छा खाना खिलाने और घुमाने के लिए ले जाते थे, जहां किन्नर बनने का दबाव डालते थे. पिछले कई साल से हम शिकायत के लिए परेशान हैं तो ये लोग हमें चोरी या अन्य इल्जाम में फंसाने की धमकी देते थे.
पीड़ित किन्नरों ने कहा कि ये लोग ऐसे लोगों को शिकार बनाते हैं, जो गरीब होते हैं, कमजोर होते हैं. उन्हें बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाते हैं और कानपुर में अस्पताल में ऑपरेशन करवाकर किन्नर बना देते हैं. हम लोग भी ऐसे ही थे. इन्होंने हमें झांसे में लेकर किन्नर बना दिया. ये कहते थे कि हम तुम्हारे परिवार का पूरा खर्च उठाएंगे. किन्नर बनने से तुम्हारे घर में बहुत पैसा हो जाएगा. एक लड़का अस्पताल में होश आने पर भाग निकला था. उसे भी किन्नर बनाया जा रहा था. पीड़ितों ने कहा कि हम पुलिस से मांग करते हैं कि आगे ये लोग किसी और की जिंदगी खराब न करें.
जब किन्नरों के दोनों गुट पुलिस ऑफिस में शिकायत करने पहुंचे तो दोनों गुट आपस में भिड़ गए और वर्चस्व को लेकर तनातनी शुरू हो गई. एक दूसरे को चप्पलों से पीटने लगे. हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करके मामला शांत कराया. पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया और जांच-पड़ताल शुरू की.
वहीं दूसरे पक्ष के किन्नरों ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताकर यह पूरी लड़ाई पैसों की बताई, साथ ही यह भी कहा कि ये लोग पूरे समाज को बदनाम कर रहे हैं, ऐसा कहीं भी मामला नहीं है. DSP प्रवीण कुमार ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है कि कुछ किन्नरों ने आरोप लगाया कि दूसरे ग्रुप के किन्नरों ने उन्हें जबरन किन्नर बना दिया. इस संबंध में केस दर्ज किया गया है, जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.